खेल के मैदान पर जब भी कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है, वहीं हर खिलाड़ी का इस पल को सेलिब्रेट करने का अंदाज भी जुदा होता है, लेकिन फुटबॉल के एक खिलाड़ी ने तो इस अंदाज को एक नया ही रूप दे डाला है। बेहतर प्रदर्शन के बाद मैदान में बैठे किसी अपने को इशारा करने या फ्लाइंग किस करना तो अब खेल जगत में आम हो गया है लेकिन वेनेजुएला के फुटबॉलर 23 वर्षीय बेलो ने मैदान पर पहले गोल दागा और फिर उसके बाद वो सीधे स्टेंड्स में बैठे अपनी गर्लफ्रेंड के पास चले गए जहां पहले उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई फिर अपने प्यार का इजहार किया। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोल करने के बाद कोचिंग स्टॉफ ने ही उन्हें वो रिंग दी थी जिसे लेकर वो अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने पहुंचे थे।
Eduard Bello metió el 0-1 entre Everton y Antofagasta, celebró pidiendo MATRIMONIO en el estadio, hasta los hinchas de Everton lo aplaudieron! pic.twitter.com/O9LUvFoLVP
— Patricio Medina (@PatoMedinaEs) October 28, 2018
दरअसल एडुवर्ड बेलो ने इस चिले इवर्टन के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे मिनट में ही गोल दागा और फिर स्टैंड्स की तरफ भागे थे। खुशकिस्मती ये रही कि उन्होंने जब इस लड़की को प्रपोज किया तो झट से उन्होंने भी हां कर दिया, और किस करके गले लगाया। इस दृश्य के बाद पूरे स्टेडियम में लोगों ने इस युवा खिलाड़ी को बधाई दी। इसके बाद वो फिर से मैदान में पहुंचे और अपना खेलना शुरू किया। यह छोटा सा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं।