भारतीय क्रिकेट टीम के बैचलर श्रेयस अय्यर वैसे तो कईयों का क्रश होंगे, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि उनके लिए किसी ने अपनी भावना का इजहार सरेआम कर दिया। यही नहीं इस अभिनेत्री ने वो सब कुछ कह दिया जो काफी हैरान करने वाला है। ईडन रोज जो बिग बॉस 18 के जरिए फेसम हुई हैं उन्होंने श्रेयस अय्यर को लेकर अपने प्यार का इजहार सबके सामने कर दिया और उनकी क्या फ्यूचर प्लानिंग है उसके बारे में भी साफ किया।

श्रेयस अय्यर को पति मान चुकी हैं ईडन रोज

ईडन रोज बिग बॉस 18 के जरिए फेमस हुई हैं और वो अब तक स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। हालांकि वो कई इवेंट्स में जरूर स्पॉट होती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो श्रेयस अय्यर के प्यार में दीवानी हैं। ईडन ने फिल्मी ज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें श्रेयस अय्यर बहुत ही ज्यादा पसंद हैं। वो श्रेयस को इतना पसंद करती हैं कि उन्हें मन ही मन अपनी पति मान चुकी हैं।

ईडन ने आगे कहा कि दिमाग में वो श्रेयस अय्यर से शादी तक कर चुकी हैं और खुद को इस क्रिकेटर के दो बच्चों की मां भी मान चुकी हैं। हालांकि श्रेयस, ईडन को कितना चाहते हैं इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी बातों से साफ हो चुका है कि वो पंजाब किंग्स के कप्तान को काफी ज्यादा चाहती हैं। ईडन को क्रिकेट काफी पसंद है और कुछ दिन पहले उन्होंने आईपीएल के एक मैच के दौरान श्रेयस की पारी देखी थी और उससे काफी इम्प्रेस हुई थीं।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने खरीदा था। श्रेयस ने इस टीम के लिए शानदार कप्तानी की थी और 11 साल के बाद इस टीम को आईपीएल फाइनल में भी पहुंचाया था। हालांकि फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों 6 रन से हार मिली थी और ये टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने से चूक गई थी। श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान इस सीजन में काफी सफल रहे साथ ही वो पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।