पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार 13 अगस्त 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप 1एक्सबेट (1xBet) से जुड़ी जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।
माना जा रहा है कि 38 वर्षीय सुरेश रैना कुछ विज्ञापनों के जरिये इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ईडी इस ऐप से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ करना चाहती है। एजेंसी विभिन्न अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी होने या भारी मात्रा में कर चोरी होने का आरोप है। एक अन्य समाचार एजेंसी एएनआई ने सुरेश रैना का ईडी दफ्तर पहुंचने का वीडियो भी जारी किया।
सुरैश रैना से पूछे जा सकते हैं ये सवाल
- 1xBet के प्रचार में आपकी क्या भूमिका थी?
- क्या आपने ऐसे किसी अन्य प्लेटफॉर्म का प्रचार किया?
- क्या आपका 1xBet या 1xBat जैसे ‘सरोगेट’ प्लेटफॉर्म के साथ कोई अनुबंध या उससे संबंधित कोई मौद्रिक लेनदेन रिकॉर्ड है?
- आपको भुगतान कैसे और किस कंपनी और खाते के माध्यम से किया गया?
- क्या आपने या आपके प्रतिनिधियों ने इन प्लेटफॉर्म की कानूनी स्थिति की जांच की?
- क्या आपको पता था कि उनके एल्गोरिदम इस तरह से लिखे गए हैं कि उन्हें ‘कौशल-आधारित खेल’ के बजाय ‘जुआ’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है?
- क्या आप जानते हैं कि यह 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म को भारतीय कानून के तहत अवैध बनाता है?
- क्या आपने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 1xBet के संचालकों के साथ बातचीत की?
- क्या आपने उन राज्यों में भी इन प्लेटफॉर्म का प्रचार किया जहां ऑनलाइन सट्टेबाजी पूरी तरह से प्रतिबंधित है?
चिंता जनक है स्थिति
कम से कम दो अन्य क्रिकेटर्स युवराज सिंह और हरभजन सिंह की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा राणा ददग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवराकोंडा और मांचू लक्ष्मी जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं की भी जांच की जा रही है। बता दें कि भारत में अवैध ऑनलाइन जुआ 8.3 लाख करोड़ रुपये का है और हर साल 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इससे सरकार को हर साल 27,000 करोड़ रुपये का कर नुकसान होता है।
एक नजर में मामला
- कौन पेश हुआ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना
- क्यों तलब किया गया: अवैध बेटिंग ऐप 1xBet मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच
- कानूनी प्रावधान: PMLA के अंतर्गत बयान दर्ज कराया गया
- जांच का उद्देश्य: अवैध सट्टा ऐप्स का प्रचार, धन शोधन या कानून उल्लंघन की संभावना