खिलाड़ियों के ई रिक्शा लेकर स्टेडियम पहुंचने की यह घटना फुटबॉल जगत से सामने आई है। दरअसल, ईस्ट बंगाल की टीम शनिवार को कोलकाता डर्बी में डूरंड कप 2023 के पहले सीजन में मोहन बगान के खिलाफ खेलेगी। इस मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के साथ अजीब घटना घटी है। शुक्रवार को ईस्ट बंगाल और मोहन बगान के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए ई रिक्शा और कैब पकड़कर स्टेडियम पहुंचना पड़ा।
खिलाड़ियों को 6 बजे तक पहुंचना था स्टेडियम
एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, खिलाड़ियों के साथ यह स्थिति तब बनी जब टीम बस के आने में देरी हुई और खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम पहुंचना था। जानकारी के मुताबिक, प्लेयर्स को मैदान पर शाम 6 बजे से पहले पहुंचना था और 6:30 बजे से प्रैक्टिस शुरू थी, लेकिन बस के आने में देरी हुई। इसके बाद क्लब मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के लिए रजारहट स्थित स्टेडियम पहुंचने के लिए कैब और ई रिक्शा की व्यवस्था की
टीम के लोगों ने जताई नाराजगी
ईस्ट बंगाल कार्यकारी समिति के सदस्य देबब्रत सरकार ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की और कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। “यह डर्बी से पहले नहीं होना चाहिए था। लेकिन मैंने सुना है कि यह अनजाने में हुआ, लेकिन ऐसी चीजों पर कंट्रोल होना चाहिए।”
डूरंड समिति ने नहीं दिया जवाब
ईस्ट बंगाल टीम प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि खिलाड़ियों के लिए बस की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी डूरंड समिति के जिम्मे थी ना कि क्लब मैनेजमेंट के, अगर हमें पहले इस बारे में सूचित कर दिया जाता तो क्लब बस की व्यवस्था कर सकता था, लेकिन जब तक हमें इस बारे में सूचित किया गया तब तक खिलाड़ी स्टेडियम जा चुके थे।
ईस्ट बंगाल टीम प्रबंधन के एक सूत्र ने कहा है कि प्रैक्टिस शुरू होने में जब 20 मिनट बचे थे तब खिलाड़ी और कोच खुश नहीं थे। उन्होंने फिर कैब और ई रिक्शा से जाना मुनासिब समझा। एक्सप्रेस ने जब इस खबर को लेकर डूरंड समिति के सदस्यों से संपर्क साधना चाहा तो किसी ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। दिलचस्प बात यह है कि जहां टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कैब से गए थे तो वहीं विदेशी खिलाड़ी ई रिक्शा से स्टेडियम पहुंचे।
ई रिक्शा और कैब से स्टेडियम पहुंचने का खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खिलाड़ियों को’नो बस’ कहते हुए सुना जा सकता है, जब एक फैन ने उनसे पूछा कि आपकी बस कहां है?कता है। ईस्ट बंगाल और मोहन बागान सुपर जाइंट का आमना-सामना शनिवार को होगा।