Dwayne Bravo retired From IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को गेंदबाजी कोच बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2023 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसके बाद आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दाएं हाथे के ऑलराउंडर ने नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था। अब उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है और वह नई भूमिका में दिखाई देंगे।

कीरोन पोलार्ड की राह पर चले ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo follows in the footsteps of Kieron Pollard)

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) से पहले उनके दोस्त कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने रिलीज होने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था और आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के बैटिंग कोच बन गए थे। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dawane Bravo) को अपना नए गेंदबाजी कोच बनाने की घोषणा की। इस दौरान यह भी बताया कि लक्ष्मीपति बालाजी (Laxmipati Balaji ) को एक साल के लिए ब्रेक दिया गया है।

संन्यास के बाद ब्रावो ने कहा- मैं उत्साहित हूं (Bravo said after Retirement – I am excited)

ड्वेन ब्रावो (Dawane Bravo) ने आईपीएल से संन्यास और चेन्नई सुपर किंग्स में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, “मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं। यह ऐसा काम है जिसे मैं संन्यास के बाद करना चाहता हूं। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “खिलाड़ी से कोच बनने के बाद मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा एडजस्ट करने की जरूरत है, जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजना बनाने की कोशिश करता हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मिड-ऑन या मिड-ऑफ पर नहीं खड़ा रहूंगा! मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनूंगा। मैं आईपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं!”

ब्रावो का आईपीएल करियर (Bravo’s IPL career)

ड्वेन ब्रावो (Dawane Bravo) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं और लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 1560 रन भी बनाए हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।  2011, 2018 और 2021 में सीएसके की आईपीएल खिताबी जीत और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 जीत में हिस्सा रहे।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) दो आईपीएल सीजन (2013 और 2015) में सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 144 मैच खेले में 168 विकेट लिए हैं और 1556 रन बनाए हैं।