Dwayne Bravo vs Keiron Pollard: आईपीएल 2023 खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार चैंपियन बनी। अब ट्रॉफी के मामले में वह मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुंच गई है। इन दोनों ही टीमों के बीच लीग की शुरुआत से ही एक अलग प्रतियोगिता चल रही है। आईपीएल का 16वां सीजन खत्म हो चुका है लेकिन चेन्नई बनाम मुंबई की यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैदान के बाद अब यह लड़ाई कार में पहुंच गई है।
ब्रावो और पोलार्ड में हुई बहस
दरअसल यह लड़ाई चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड के बीच हुई। ब्रावो ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है।
सबसे कामयाब टीम को लेकर आमने-सामने दिग्गज
वीडियो में ब्रावो और पोलार्ड एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे थे। पोलार्ड ब्रावो से पूछते हैं, ‘पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद कैसा लग रहा है, क्योंकि मैं तो तीन साल से यह खुशी महसूस कर रहा हूं। ब्रावा ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी हो रही है लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है हमने सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस को हराया और अब लीग की सबसे कामयाब टीम है हम।’
ब्रावो ने पोलार्ड को गिनवाईं चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रॉफी
पोलार्ड ऐसे में सवाल करते हैं कि चेन्नई सबसे कामयाब टीम कैसे हो सकती है तब ब्रावो उन्हें याद दिलाते हैं कि चेन्नई ने दो बार चैंपियंस लीग भी जीती है। इसके बाद वह मुंबई के कोच को यह भी याद दिलाते हैं कि उनके (ब्रावो) पास 17 फ्रैंचाईजी ट्रॉफी हैं जबकि पोलार्ड के पास केवल 15 है। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी आगे कहता है कि उन्हें इस कामयाबी के कारण इज्जत दी जानी चाहिए। पोलार्ड जवाब देते हुए कहते हैं, ‘तुम तो साल 2000 से खेल रहे हो’
फैंस को दिग्गज खिलाड़ियों की यह नोंक-झोंक काफी पसंद आई। वहीं मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीन सुपर ओवर मैच की सीरीज कराते हैं। एक मैच मुंबई में, एक चेन्नई में और एक त्रिनादाद में, है न?’