इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में धीरे-धीरे रोमांच बढ़ता जा रहा है। हालांकि, शानदार शुरुआत के बाद पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और उसके पूर्व कप्तान एमएस धोनी के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स 4 में से 3 मैच हार चुकी है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। एमएस धोनी 4 मैच में भले ही 3 बार नाबाद पवेलियन लौटे हों, लेकिन उनके बल्ले से 76 रन ही निकले हैं।
एमएस धोनी का उच्चतम स्कोर 30 (नाबाद) रन रहा। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो किसी क्रिकेट मैच का लगता है। वीडियो में विकेटकीपर ने एमएस धोनी का जर्सी नंबर यानी 7 नंबर की जर्सी पहन रखी है। बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए स्टांस लेता है, लेकिन जब गेंद को हिट करने का समय आता है तब विकेटकीपर पीछे से बल्लेबाज का एक पैर पकड़ लेता है, इस कारण बैटर का पैर विकेट से टकराता और गिल्लियां बिखर जाती हैं।
हालांकि, विकेटकीपर की यह बेईमानी लेग अंपायर देख लेता है। वह गेंद को नोबॉल करार दे देता है। विकेटकीपर की बेईमानी कैद करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। X (पूर्व में ट्विटर) यूजर्स विकेटकीपर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इनमें से बहुत से एक्स यूजर्स को इस बात से भी आपत्ति है कि उसने ऐसा कर एमएस धोनी के जर्सी नंबर को बदनाम किया है।
कुछ यूजर्स का कहना है कि गेंद को सिर्फ नोबॉल क्यों दिया गया। पांच से 10 रन की पेनल्टी भी लगानी चाहिए थी। @AlwaysSevennnn ने तो लिखा, ‘इस षड्यंत्र के लिए नोबॉल + कुछ पेनल्टी (30-50) रन लगाने की जरूरत थी…।’ @Square4oot ने लिखा, ‘इसे सिर्फ नोबॉल नहीं कहा जाना चाहिए, इस तरह के व्यवहार के लिए नोबॉल के साथ 5 या 10 रन की पेनल्टी भी जरूरी है।’
@Zimbu12_ ने लिखा, ‘जर्सी नंबर 7 पहनकर थाला धोनी का नाम बदनाम करा है, इसको बेल्ट ट्रीटमेंट मिलना चाहिए।’ वहीं, कुछ लोगों ने इसे सामान्य सी घटना करार दिया। उनका मानना है कि गली क्रिकेट में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिल जाती हैं।
@Rahul74572540 ने लिखा, ‘गली क्रिकेट में यह आम बात है। वे स्लेज फाइट कर सकते हैं, कॉमेडी कर सकते हैं और क्रिकेट खेल सकते हैं।’ @nimma_sujan ने लिखा, ‘विकेटकीपर ने बल्लेबाज का पैर पकड़ लिया- क्रिकेट के खेल में ऐतिहासिक क्षण।’ @Surbhi_ru ने लिखा, ‘ऐसी धोखाधड़ी मैंने अपने जीवन में पहली बार देखी।’