Duleep Troprhy: दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पहली पारी में नॉर्थ जोन ने पहले खेलते हुए 405 रन बनाए और इसके जबाव में ईस्ट जोन की टीम ने 230 रन बनाए। पहली पारी में नॉर्थ जोन को 175 रन की बढ़त मिली।

धोनी की धरती से निकला नया सितारा: झारखंडी स्पिनर ने दलीप ट्रॉफी डेब्यू में ही कर ली विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

पहली पारी में ईस्ट जोन के ज्यादातर बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाए। कप्तान रियान पराग ने अच्छी लय पकड़ी, लेकिन वो बड़ा स्कोर करने से चूक गए तो वहीं टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की लाज जरूर बचाई और इस टीम के स्कोर को 230 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

विराट सिंह के बल्ले से निकले 69 रन

पहली पारी में नॉर्थ जोन के खिलाफ ईस्ट जोन के लिए विराट सिंह ने अहम पारी खेली। हालांकि वो काफी संभलकर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना विकेट 69 रन के स्कोर पर गंवा दिया जिसे उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से बनाए।

कप्तान रियान पराग ने अच्छी शुरुआत की और 47 गेंदों पर 39 रन की पारी 2 छक्के और 3 चौकों के साथ खेली, लेकिन वो बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए।

विकेट के लिए तरसे मोहम्मद शमी

एशिया कप की टीम में शमी को जगह नहीं मिली और वो अभी दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन के लिए खेल रहे हैं। नॉर्थ जोन के खिलाफ शमी पहली पारी में विकेट के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने 23 ओवर में 100 रन दिए जबकि उन्हें सिर्फ एक ही सफलता मिली। मुकेश कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला जबकि मनीषी ने 6 विकेट झटके तो वहीं सूरज सिंधू जयसवाल ने 2 खिलाड़ियों का शिकार किया। पहली पारी में नॉर्थ जोन के लिए कन्हैया वाधवान ने सबसे बड़ी 76 रन की पारी खेली।