Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और नार्थ-ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा लेंगे और इस सीजन के सभी मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
तिलक वर्मा को बनाया गया कप्तान
दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए साउथ जोन ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया और इस सीजन के लिए तिलक वर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि टीम के उप-कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन होंगे। इस सीजन के लिए चुनी गई टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं जिसमें तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन, साई किशोर, व्यशाक विजय कुमार जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं टीम के उप-कप्तान
इन खिलाड़ियों में एन जगदीशन भी शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह शामिल किया गया था। हालांकि जगदीशन को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। साउथ जोन की टीम में केरल के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। 28 अगस्त के बेंगलुरु में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में साउथ जोन को सीधे सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा।
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन की टीम
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।
स्टैंड-बाय प्लेयर्स: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।