Duleep Trophy 2022: बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर आर साई किशोर ने फर्स्ट क्लास करियर में पहली बार एक मैच में 10 विकेट लिया और दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ जोन ने 645 रनों से नॉर्थ जोन को हरा दिया। वहीं दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ के शतक और शम्स मुलानी के 5 विकेट की मदद से वेस्ट जोन ने 279 रनों से सेंट्रल जोन को हरा दिया। फाइनल 21 सितंबर से कोयंबटूर में साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। यह पांच दिनों का मैच होगा।

दलीप ट्रॉफी में साउथ ने रचा इतिहास

साउथ जोन ने दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। 12 साल पहले उसने साल 2010-11 में सेंट्रल जोन को 55र रनों से हराया था। भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दूसरी बड़ी जीत थी। इससे पहले साल 2022 में ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी में उत्तरखंड को 725 रनों से हराया था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास में अब तक का चौथी सबसे बड़ी जीत थी।

740 रनों का टारगेट

साउथ जोन ने पहली पारी में रोहन कुन्नुमल, हनुमा विहारी और रिकी भुई के शतक की मदद से 8 विकेट पर 630 रन बनाए थे। जवाब में नॉर्थ जोन की पहली पारी 207 रनों पर सिमट गई। यश ढुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए थे। साई किशोर ने 7 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में साउथ जोन 4 विकेट पर 316 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 740 रनों का टारगेट दिया।

यश ढुल ने अच्छी बल्लेबाजी की

अंतिम दिन, साई किशोर (3/28), ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (3/50) और तनय त्यागराजन (3/12) ने नॉर्थ जोन को 30.4 ओवर में 94 रन पर आउट कर दिया। साई किशोर ने मैच में 39 ओवर में 98 रन देकर 10 विकेट लिए। नॉर्थ जोन की ओर से ओपनर बल्लेबाज यश ढुल (58 गेंदों में 59 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की।

501 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन 221 रन पर ऑल आउट

बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने वेस्ट जोन के लिए सेंट्रल जोन के खिलाफ 72 रन देकर 5 विकेट लेकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। 501 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट्रल जोन 57 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गया। चिंतन गाजा ने तीन विकेट चटकाए। रिंकू सिंह (71 गेंदों में 65 रन), और वेंकटेश अय्यर के ‘कंकशन सब्स्टीट्यूट’ अशोक मेनारिया (71 गेंदों में 32 रन) ने सातवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ को पहली पारी में 60 और दूसरी पारी में 142 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।