केरल के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को नॉर्थ जोन के खिलाफ चार सितंबर से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में खेले जाने वाले दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए रविवार को तिलक वर्मा की जगह साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया। साउथ जोन का मुकाबला नॉर्थ जोन से होगा, जिसने ईस्ट जोन के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल में पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
तिलक वर्मा को पहले साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और इसलिए वह आगे दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। तिलक वर्मा के साथ अजहरुद्दीन टीम के उपकप्तान थे और अब यह भूमिका तमिलनाडु के एन जगदीशन को सौंप दी गई है। तमिलनाडु के बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर भी सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह अभी हाथ की चोट से उबर रहे हैं।
Duleep Trophy: बडोनी ने जड़ा दोहरा शतक, नॉर्थ जोन ने 833 रन की बढ़त हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
अंकित शर्मा और शेख रशीद टीम में
पुडुचेरी के अंकित शर्मा और आंध्र के शेख रशीद को दलीप ट्रॉफी के अंतिम चार मैचों के लिए साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को पहले स्टैंडबाय में रखा गया था। अंकित बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने 68 प्रथम श्रेणी मैचों में 168 विकेट लिए हैं। रशीद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के 19 मैच में 1204 रन बनाए हैं।
Duleep Trophy: अंकित दोहरे शतक से चूके, बडोनी का सैकड़ा, शमी नहीं उतरे मैदान पर
साउथ जोन की टीम
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजर, नारायण जगदीसन, त्रिपुराना विजय, तनय त्यागराजन, विजयकुमार विशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर, अंकित शर्मा, शेख रशीद।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, एडेन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ।
पीटीआई इनपुट से खबर
