Duleep Trophy 2025 2nd Semi Final West Zone vs Central Zone: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन वेस्ट जोन ने 6 विकेट पर 363 रन बनाए और मजबूत स्थिति में पहुंच गई। शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेल रहे वेस्ट जोन को इस मजबूत स्थिति तक पहुंचाने में टीम के मध्यक्रम में बैटिंग करने वाले ऋतुराज गाकवाड़ की पारी की बड़ी भूमिका रहा।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 184 रन की अहम पारी
पहली पारी में वेस्ट जोन के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम पारी खेली और विषम परिस्थिति में टीम के लिए 184 रन बनाए, लेकिन वो सिर्फ 16 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए। ऋतुराज ने ये रन 206 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 25 चौकों की मदद से बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक तनुष कोटियान अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और वो 65 रन बनाकर जबकि कप्तान शार्दुल ठाकुर 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
यशस्वी जायसवाल ने बनाए 4 रन, श्रेयस 25 के स्कोर पर हुए आउट
वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन के स्कोर पर आउट हो गए जबकि हार्विक देसाई ने सिर्फ एक ही रन बनाए। आर्या देसाई ने 39 रन की पारी खेली तो वहीं श्रेयस अय्यर 25 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। शम्स मुलानी ने पहली पारी में टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया। पहले दिन सेंट्रल जोन के लिए खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 जबकि दीपक चाहर और हर्ष दुबे ने एक-एक सफलता हासिल की।