नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला क्वार्टर फाइनल रविवार (31 अगस्त) को ड्रॉ समाप्त हुआ। नॉर्थ जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बना ली। नॉर्थ जोन ने मैच के आखिरी दिन आयुष बडोनी के दोहरे शतक, अंकित कुमार और यश ढुल की शतकीय पारी के दम पर 4 विकेट पर 658 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की। उसने 833 रन की बढ़त हासिल की।

नॉर्थ जोन के लिए आयुष बडोनी ने 223 गेंद पर 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 204 रन बनाए। बडोनी के दोहरा शतक मारते ही नॉर्थ जोन की पारी घोषित हो गई। ईस्ट जोन ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की और मुकाबला ड्रॉ हो गया। बडोनी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह दूसरा दोहरा शतक था। वह 14 मैच में 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं। नाबाद 205 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

नॉर्थ जोन का सेमीफाइनल में साउथ जोन से होगा सामना

नॉर्थ जोन का 4 सितंबर से सेमीफाइनल में साउथ जोन से मुकाबला होगा। यह मुकाबला भी बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में ही होगा। नॉर्थ जोन की ओर से कप्तान अंकित कुमार ने 321 गेंद पर 198 रन बनाए। यश ढुल ने 157 गेंद पर 133 रन बनाए। निशांत सिंदूध ने 91 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे। कन्हैया वधावन ने नाबाद 23 और शुभम खजुरिया ने 21 रन बनाए।

अंकित दोहरे शतक से चूके, बडोनी का सैकड़ा, शमी नहीं उतरे मैदान पर, नॉर्थ जोन का सेमीफाइनल खेलना तय

ईस्ट जोन की गेंदबाजी

ईस्ट जोन के लिए मुख्तार हुसैन, सूरज सिंदूध जायसवाल, रियान पराग और उत्कर्ष सिंह ने 1-1 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 11 ओवर में 36 रन दिए और कोई विकेट नहीं मिला। चौथे दिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। पहली पारी में उन्होंने 23 ओवर में 100 रन देकर 1 विकेट लिए थे। इसके अलावा मुकेश कुमार चोटिल हो गए हैं। वह नॉर्थ जोन की दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे।