दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ जोन ने ईस्ट जोन के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। मैच के चौथे और आखिरी दिन रविवार (31 अगस्त) को नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार दोहरे शतक से चूक गए। वहीं आयुष बडोनी ने शतक जड़ा। इससे पहले तीसरे दिन दिल्ली के एक अन्य खिलाड़ी यश ढुल ने शतक जड़ा था। नॉर्थ जोन के पास 640 रन से ज्यादा का बढ़त है और वह पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब है। चौथे दिन ईस्ट जोन की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने नहीं उतरे
अंकित कुमार दोहरा शतक से चूके
अंकित कुमार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। वह 321 गेंद पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 198 रन बनाकर आउट हुए। अंकित ने छक्के से शतक पूरा किया था। उन्होंने छक्के से ही दोहरा शतक पूरा करने की कोशिश की, लेकिन मुख्तार हुसैन की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में सूरज सिंधू जायसवाल को कैच दे बैठे।
बडोनी का शतक
आयुष बडोनी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथा शतक जड़ा। उन्होंने अंकित के साथ 237 गेंद पर 150 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी में अंकित ने 63 और बडोनी ने 82 रन बनाए। अंकित के आउट होने के बाद निशांत सिंधू बल्लेबाजी के लिए उतरे। इससे पहले यश ढुल ने 157 गेंद पर 133 रन की पारी खेली थी
मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार नहीं उतरे मैदान पर
ईस्ट जोन के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और मोहम्मद शमी चौथे दिन मैदान पर नहीं उतरे। शमी सफोद कपड़ों में थे, लेकिन मैदान पर नहीं उतरे। मुकेश चोटिल हैं। उनकी जांघ में खिंचाव है। पहली पारी में 23 ओवर में 100 रन देकर 1 विकेट लेने वाले शमी ने दूसरी पारी में 11 ओवर में 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।