Duleep Trophy 2024: इंडिया बी के खिलाफ दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच की पहली पारी में इंडिया ए की पूरी बल्लेबाजी क्रम फेल हो गई। इंडिया ए का एक भी बल्लेबाज 40 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया। इस मैच में इंडिया बी ने पहले खेलते हुए मुशीर खान की शानदार 181 रन की पारी के दम पर 321 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 231 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ए में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं, लेकिन जिस पिच पर अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने गदर मचा दिया वहां पर इस टीम के दिग्गज फेल हो गए।

गिल और मयंक हुए फेल

इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। चिन्नास्वामी में मुशीर ने अपने डेब्यू को यादगार बना दिया, लेकिन दूसरी तरफ इंडिया ए के कई दिग्गज जैसे की मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, केएल राहुल, शिवम दुबे, ध्रुव जुरैल, तनुष कोटियान सभी बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हो पाई। पहली पारी में इंडिया ए के लिए मयंक अग्रवाल और कप्तान शुभमन गिल ओपनिंग करने आए, लेकिन मयंक 36 रन तो वहीं गिल 25 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हो गए।

केएल राहुल ने 111 गेंदों पर बनाए 37 रन

इनके बाद रियान पराग 30 रन जबकि केएल राहुल 111 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए। उम्मीद की जा रही है कि केएल राहुल की बांगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी होगी, लेकिन उनका फॉर्म में आना जरूरी है साथ ही अगर उनके बल्ले से कुछ रन निकले तो ये टीम के लिए अच्छा होगा। बहरहाल उन्होंने निराश किया। केएल राहुल के अलावा ध्रुव जुरैल ने 2 रन तो वहीं शिवम दुबे ने 20 रन की पारी खेली। तनुष कोटियान ने 71 गेंदों पर 32 रन बनाए। इंडिया बी के लिए पहली पारी में मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 3-3 जबकि साई किशोर ने 2 विकेट लिए। इनके अलावा यश दयाल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।