Duleep Trophy: बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज के जरिए फिर से केएल राहुल की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं जिसके कप्तान शुभमन गिल हैं। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए ने पहला मैच इंडिया बी के खिलाफ बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला। इस लो स्कोरिंग मैच में केएल राहुल मुश्किल पिच पर अपनी टीम यानी इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

केएल राहुल ने दूसरी पारी में लगाया अर्धशतक

इस मैच में इंडिया बी के खिलाफ केएल राहुल ने दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 चौके भी जड़े। केएल राहुल ने ये पारी तब खेली जब इंडिया ए के 5 विकेट पर 76 रन के स्कोर पर गिर गए थे। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अपना अर्धशतक 99 गेंदों पर पूरा किया था। इससे पहले यानी पहली पारी में भी उन्होंने 111 गेंदों पर 37 रन की पारी तब खेली थी जब इंडिया ए के 2 विकेट पर 66 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर केएल राहुल ने 94 रन बनाए और वो अपनी टीम के लिए इंडिया बी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला

इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज व इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला दोनों पारियों में नहीं चल पाया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। गिल ने पहली पारी में इंडिया बी टीम के खिलाफ 43 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 25 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 35 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली। इन दोनों पारियों में गिल को नवदीप सैनी ने आउट किया। पहली पारी में सैनी ने गिल को बोल्ड आउट किया तो वहीं दूसरी पारी में गिल का कैच सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपका।