बीसीसीआई ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया। इस बार दलीप ट्रॉफी में कई बड़े नाम शामिल हैं। इस बार रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे नाम दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि यहां पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं था। रहाणे सात समंदर अपने बल्ले से सेलेक्टर्स को जवाब दे रहे हैं।
रहाणे की कप्तानी में जीता था मुंबई
अजिंक्य रहाणे ने बीते रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई को जीत दिलाई थी। इसके बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया। रहाणे एक साल से टीम से बाहर हैं। 018 में आखिरी वनडे और 2016 में इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले रहाणे को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं रखा गया है। वह इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं।
रहाणे की गैरमौजूदगी से हैरान फैंस
दलीप ट्रॉफी की टीमों में रहाणे की गैरमौजूदगी से फैंस को बहुत हैरानी हुई। रहाणे ने हार नहीं मानी है। काउंटी में उनका बल्ला चल रहा है। वह इंग्लैंड के घरेलू वनडे-कप में लेसेस्टेशर की ओर से खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतक लगाए।
रहाणे ने लगाई बैक टू बैक फिफ्टी
रहाणे ने 14 अगस्त को ग्लोसेटरशायर के खिलाफ 76 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके बाद उन्होने 16 अगस्त को हैम्पशायर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में भी शानदार फिफ्टी जमाई। 16 अगस्त को खेले गए इस मैच में उन्होंने 86 गेंदों में 70 रन बनाए। रहाणे की टीम अब अपना खिताब बचाने से महज दो कदम दूर है। रोमांचक मुकाबले में रहाणे की टीम ने हैंपशायर को तीन विकेट से हराया। रहाणे ने अपनी पारी से सेलेक्टर्स तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की कि वह अब भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। भारत को अगले चार महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। रहाणे अगर अपना फॉर्म जारी रखते हैं तो वह वापसी कर सकते हैं।