भारत में घरेलू क्रिकेट का सत्र शुरू होने वाला है। दलीप ट्रॉफी 2023 नजदीक है और इसमें हिस्सा लेने वाली छह टीमों के स्कवाड की भी घोषणा कर दी गई है। हालांकि, कुछ प्रभावशाली खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए साउथ जोन के चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं। टीम में बाबा इंद्रजीत, ऑलराउंडर विजय शकंर और ऑलराउंडर जलज सक्सेना को न शामिल करने से हर कोई हैरान है। केरल से खेलने वाले सक्सेना रणजी ट्रॉफी 2023 के एलीट राउंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

जलज सक्सेना को टीम में न शामिल करने पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने रणजी ट्रॉफी पर सवाल उठाया है। उन्होंने जलज का चयन न होने को शर्मनाक बताने के साथ-साथ कहा है कि भारतीय क्रिकेट में काफी हास्यदास्पद चीजें हो रही हैं। जलज सक्सेना भी मामले पर ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023 के एलीट राउंड में 2.75 की इकॉनमी से 50 विकेट लिए थे। इसके बाद भी उनका टीम में चयन नहीं हुआ तो वह इससे काफी कफा हैं।

वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा?

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करके कहा, “भारतीय क्रिकेट में काफी हास्यदास्पद चीजें हो रही हैं। रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को साउथ जोन की टीम के लिए भी नहीं चुना जाना चौंकाने वाला है। यह बताता है कि रणजी ट्रॉफी का कोई महत्व नहीं है..कितना शर्म की बात है।”

जलज सक्सेना ने क्या ट्वीट किया

इससे पहले जलज सक्सेना ने ट्वीट करके कहा था, “भारत में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (एलीट ग्रुप) दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने गए। क्या आप कृपया जांच सकते हैं कि भारतीय घरेलू इतिहास में ऐसा कभी हुआ है? सिर्फ जानना चाहता हूं। किसी को दोष नहीं दे रहा।”