बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुआई में इस टीम में एक तरफ जहां तिलक वर्मा को शामिल किया गया तो वहीं आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को मौका नहीं मिल पाया।
फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2023 में खेल रहे हैं जिसमें रिंकू सिंह सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं तो वहीं तिलक वर्मा साउथ जोन की तरफ से खेल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले और दूसरे सेमीफाइनल में अपनी-अपनी टीमों के लिए पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया।
रिंकू सिंह ने खेली 48 रन की पारी
रिंकू सिंह दलीप ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टजोन के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच में उनकी टीम ने पहली पारी में सिर्फ 128 रन बनाए जबकि वेस्ट जोन ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे। पहली पारी में रिंकू सिंह की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और 11 में से 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी टीम को संभालने का अथक प्रयास किया और उन्होंने 69 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। हालांकि वो अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए तो वहीं उनकी टीम की तरफ से ध्रुव जुरैल ने 46 रन की पारी खेली। रिंकू और ध्रुव की पारी के दम पर ही ये टीम 128 के स्कोर तक पहुंच पाई। पहली पारी में सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने 6 विकेट लिए थे, हालांकि इस पारी में उनकी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
तिलक वर्मा ने बनाए 46 रन
दलीप ट्रॉफी 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन के साथ हो रहा है। इस मैच की पहली पारी में नॉर्थ जोन ने 198 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में साउथ जोन की टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ जोन की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 76 रन की अहम पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने भी काफी धैर्य से बल्लेबाजी की और उन्होंने एक छक्के और 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और जीरो पर आउट हुए। इस मैच में साई सुदर्शन पहली पारी में नहीं चल पाए और वो सिर्फ 9 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके अलावा टी20 टीम के ड्रॉप किए गए वाशिंगटन सुंदर ने भी सिर्फ 12 रन का पारी खेली।