आंध्र प्रदेश और टीम इंडिया के जुझारू क्रिकेटर हनुमा विहारी आगामी दलीप ट्रॉफी में 5 महीने बाद मैदान पर वापसी करेंगे। वह साउथ जोन टीम की अगुआई करेंगे। 28 जून से बेंगलुरु में यह टूर्नामेंट शुरू होगा। विहारी आंध्र की रणजी ट्रॉफी 2022-23 के क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ आंध्र की हार के बाद से मैदान से दूर हैं। तब तेज गेंदबाज अवेश खान की गेंद लगने से उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गई थी। इसके बाद भी वह खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे।
कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को हनुमा विहारी का डिप्टी चुना गया है। तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 2022-23 के घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन किा था। उन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए 47 गेंदों में 96 रन बनाए थे। टीम में उन्हें भी शामिल किया गया है। उनके साथी क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर, प्रदोष रंजन पॉल और साई किशोर 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं।
केएस भरत भी टीम में
केएस भरत हाल ही में लंदन में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में खेले थे। उनको आंध्र के साथी क्रिकेटर रिकी भुई के साथ विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी, गोवा के दर्शन मिसल और हैदराबाद के स्टार युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा अपने-अपने राज्यों से चुने गए खिलाड़ी हैं। पिछले संस्करण में उपविजेता रहने के बाद साउथ जोन गत चैंपियन वेस्ट जोन के साथ सेमीफाइनल में सीधे बर्थ के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
साउथ जोन की टीम इस प्रकार है
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी वैशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल और तिलक वर्मा।