कोयंबटूर में दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया। पश्चिम क्षेत्र के सीमर चिंतन गाजा का थ्रो सिर पर लगने के बाद सेंट्रल जोन के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिटायर हर्ट होने के लिए मजबूर होना पड़ा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गाजा की गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। इससे गाजा गुस्से में आ गए।
अगली डिलीवरी पर अय्यर ने डिफेंड किया और गाजा ने को मध्य प्रदेश के क्रिकेटर की ओर थ्रो फेंक दिया। बल्लेबाज के सिर पर गेंद लगी और वह दर्द के कारण जमीन पर गिर गए। हादसा कितना गंभीर हो सकता था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीच मैदान पर एम्बुलेंस तक बुलानी पड़ी और स्ट्रेचर भी बाहर निकाला गया, लेकिन 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने खुद मैदान से चलकर बाहर जाने का फैसला किया।
हालांकि, वेंकटेश अय्यर थोड़ी देर बाद मैदान पर फिर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन तनुश कोटियान ने उन्हें 14 रन पर आउट कर दिया। वह सेंट्रल जोन के लिए फील्डिंग नहीं करने उतरे। उनकी जगह अशोक मेनारिया फील्डिंग करने आए। बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद वेस्ट जोन 257 रन पर आउट हो गया।
कुमार कार्तिकेय ने 66 रन देकर 5 विकेट लिए
पृथ्वी शॉ (60), राहुल त्रिपाठी (67), शम्स मुलानी (41) और तनुश कोटियन (36) ने उल्लेखनीय योगदान दिया। सेंट्रल जोन के लिए कुमार कार्तिकेय ने 66 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में सेंट्रल जोन की टीम पहली पारी में 128 रन पर आउट हो गई। सेंट्रल जोन के लिए कप्तान करण शर्मा (34) शीर्ष स्कोरर रहे। पश्चिम क्षेत्र की ओर से जयदेव उनादकट (3/24), तनुश कोटियन (3/17), अतित शेठ (2/27), चिंतन गाजा (1/25) और शम्स मुलानी (1/30) ने शानदार गेंदबाजी की।
वेंकटेश अय्यर के करियर पर नजर
आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में चुना गया। उन्होंने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीकी वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने 2 वनडे में 24 रन बनाए हैं। वहीं 9 टी-20 में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी लिए हैं। आईपीएल में केकेआर के लिए 22 मैचों में 552 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी लिए हैं।