DPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में शानदार रहा था और ये टीम उप-विजेता रही थी। इस सीजन में दिल्ली के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या का भी उदय हुआ जिन्होंने पंजाब की इस शानदार जर्नी में अपना पूरा सहयोग दिया। प्रियांश ने 17 मैचों में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट के साथ 475 रन बनाए थे और एक शतक (103) भी लगाया था।
दिल्ली प्रीमियर लीग में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने प्रियांश आर्या
आईपीएल 2025 के बाद अब प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में इस सीजन में आउटर दिल्ली वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में अपना पहला शतक ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ लगाया। प्रियांश ने 8 अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी टीम के लिए ओपन करते हुए 56 गेंदों पर 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 111 रन की पारी खेली और ये दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश का तीसरा शतक रहा।
प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 यानी पहले सीजन में 2 शतक लगाए थे जबकि उन्होंने इस लीग के दूसरे सीजन में अब तक खेले मैचों में एक शतक लगाया है। यानी दिल्ली प्रीमियर लीग में उनके नाम पर अब तक 3 शतक हो चुके हैं और वो इस लीग में 3 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक पिछले सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के लिए खेलते हुए 26 अगस्त 2024 को पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ लगाया था और उस मैच में उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 7 छक्के और 9 चौके लगाए थे। उन्होंने दूसरा शतक नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 31 अगस्त 2024 को लगाया था और उस मैच मैच में 50 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 10 छक्के और 10 चौके भी लगाए थे।