भारत के लिए खेल चुके नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार (30 अगस्त) को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गया। शुक्रवार को वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा के तूफानी शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने डीपीएल के क्वालीफायर 2 में जगह बना ली। दिल्ली लायंस ने अरुण जेटली स्टेडियम में एलिमिनेटर में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को सात विकेट से हरा दिया।

वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव पर मैच के दौरान अश्लीलता से संबंधित आचार संहिता के उल्लंघन के लिए सबसे ज्यादा सजा मिली है। उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नितीश राणा को भी दिग्वेश राठी का पर्ची काटना महंगा पड़ा। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अमन भारती पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सुमित माथुर पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

कृष यादव का विकेट गिरने के बाद लड़ाई

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। वेस्ट दिल्ली लॉयंस का स्कोर 118 रन था जब कृष यादव का विकेट गिरने के बाद लड़ाई शुरू हो गई और खेल कुछ देर के लिए रुक गया। कृष ने अमन भारती की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ पर छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री के पास अनमोल शर्मा ने उनका कैच लपक लिया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। साउथ दिल्ली के सुमित माथुर, गेंदबाज भारती और बल्लेबाज कृष यादव के बीच लड़ाई को अंपायरों और टीम के साथियों ने बीच-बचाव करके शांत कराया।

दिग्वेश राठी और नितीश राणा के बीच लड़ाई

दिग्वेश राठी और नितीश राणा के बीच एक और बहस हुई। यह घटना तब हुई जब राठी गेंद डालने ठीक पहले रुक गए। राणा स्वीप खेलने की तैयारी में थे। राणा इस बात से नाखुश थे। वह अगली ही गेंद डलने से ठीक पहले क्रीज से बाहर हट गए। उन्होंने राठी को चिढ़ाते हुए कहा, “चल डालता रह चल।”

राणा गुस्से में राठी की तरफ बढ़े

इसके बाद राणा ने राठी की गेंद पर रिवर्स स्वीप से छक्का जड़ा और उसके बाद गेंदबाज की खास “नोटबुक” शैली में जश्न मनाया, जिससे तीखी बहस शुरू हो गई। राणा गुस्से में राठी की तरफ बढ़े, लेकिन तभी साउथ दिल्ली के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया। शनिवार को वेस्ट दिल्ली लायंस का सामना ईस्ट दिल्ली राइडर्स से होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ होने वाले फाइनल का टिकट मिलेगा।