Delhi Premier League 2025: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को आखिरकार दिल्ली प्रीमियर लीग में डेब्यू करने का मौका मिल ही गया। उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए अपना पहला मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ खेला। बेशक इस मैच में उनकी पारी छोटी रही, लेकिन उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से सबका दिल जीत लिया। आर्यवीर में साफ तौर पर उनके पिता वीरेंद्र सहवाग की झलक नजर आई।

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 39वें मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 62 रन से हरा दिया। इस मैच में सेंट्रिल दिल्ली के लिए मनी ग्रेवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके। इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की तरफ से यश ढुल की गैरमौजूदगी में आर्यवीर को ओपन करने का मौका मिला और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में प्रभावित भी किया।

आर्यवीर ने खेली 16 गेंदों पर 22 रन की पारी

17 साल के आर्यवीर ने अपने डेब्यू मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ छोटी, लेकिन प्रभावित करने वाली पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली और नवदीप सैनी के एक ओवर में लगातार 2 चौके भी जड़े। इस दौरान आर्यवीर का स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा। आर्यवीर ने इस मैच में कुशल सुमन के साथ पारी की शुरुआत की थी।

आर्यवीर के अलावा इस मैच में उनकी टीम के लिए युगल सैनी ने सबसे शानदार पारी खेली और उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके भी लगाए। कप्तान जोंटी सिद्धू नहीं चले और वो 2 रन ही बना पाए जबकि जसवीर सेहरावत ने 35 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए और इसके जबाव में ईस्ट दिल्ली राइडर्स टीम 16 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई।