Delhi Premier League 2024: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के 20वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने अनुज रावत और सुजल सिंह की रिकॉर्ड पारियों की मदद से पुरानी दिल्ली 6 को 26 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ईस्ट दिल्ली राइडर्स जीत की राह पर लौट आई। वह अपने पिछले मैच में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से 5 विकेट से हार गई थी।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मैच में अनुज रावत और सुजल सिंह ने इतिहास रचा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा अनुज रावत और सुजल सिंह टी20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले भारतीय बने। दोनों ने पहले विकेट के लिए 241 रन की टी20 क्रिकेट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी निभाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
अनुज रावत और सुजल सिंह ने पुरानी दिल्ली 6 के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़े। पहले विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ टी20 भागीदारी का रिकॉर्ड जापान के लाचलान यामामोटो लेक (134 रन) और केंडेल कादोवाकी फ्लेमिंग (109 रन) के नाम है। लाचलान यामामोटो लेक और केंडेल कादोवाकी फ्लेमिंग ने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ 20 ओवर में 258 रन की साझेदारी की थी।
सुजल सिंह ने भी ठोका तूफानी शतक
अनुज रावत ने महज 66 गेंद में 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से 121 रन बनाये, जबकि सुजल ने 57 गेंद में 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 108 रन बनाये। इस 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई।
कृष यादव के शतक से जीती वेस्ट दिल्ली लायंस
एक अन्य मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार को 4 रन (डीएलएस नियम) से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव ने 68 गेंद में 106 रन की पारी खेली। यह दिल्ली प्रीमियर लीग का चौथा शतक था। कृष ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 15 ओवर में 123 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई। लगातार बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। डीएलएस नियम के चलते वेस्ट दिल्ली लायंस 4 रन से मैच जीत गया। वेस्ट दिल्ली लायंस अब शनिवार को पुरानी दिल्ली 6 से भिड़ेगी।