Dodda Ganesh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश को पिछले महीने केन्या पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था, लेकिन अब एक महीने के बाद ही रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट केन्या ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोडा गणेश को केन्या क्रिकेट टीम का मुख्य कोच पिछले महीने यानी 14 अगस्त को बनाया गया था। डोडा ने घरेलू स्तर पर कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया था और भारत के लिए चार टेस्ट और एक वनडे मैच खेला।

30 दिन बाद ही हुई डोडा गणेश की छुट्टी

केन्या के हेड कोच के रूप में डोडा की नियुक्ति लैमेक ओनयांगो के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल के बाद हुई थी। डोडा गणेश के साथ इस टीम के कोचिंग स्टाफ में ओनयांगो, जोसेफ अंगारा और जोसेफ असिची को भी शामिल किया गया था। डोडा की नियुक्ति के बाद माना जा रहा था कि वो केन्या क्रिकेट टीम को नई दिशा देंगे, लेकिन उनकी नियुक्ति के 30 दिन के बाद ही उनका कार्यकाल खत्म कर दिया गया। नेशन डॉट अफ्रीका की एक रिपोर्ट के अनुसार डोडा गणेश को एक लेटर भेजा गया जिसमें कहा गया कि कार्यकारी बोर्ड ने स्थापित प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

डोडा गणेश को जो लेटर दिया गया उसमें कहा गया कि क्रिकेट केन्या के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बुधवार, 28 अगस्त 2024 को पारित प्रस्ताव के तहत और क्रिकेट केन्या संविधान के अनुच्छेद 5.9 और 8.4.3 के तहत हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कार्यकारी बोर्ड ने स्थापित प्रक्रियाओं का पालन न करने के कारण पुरुष क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में आपकी नियुक्ति को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। 7 अगस्त, 2024 को श्री मनोज पटेल और आपके बीच किए गए कथित अनुबंध को रद्द किया जाता है। क्रिकेट केन्या उस कथित अनुबंध से बाध्य नहीं है और न ही होगा।