Dinesh Karthik on Team India Selectors: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। इसके बाद भरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली चयन समिति को हटा दिया। रोहित शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का चयनकर्ताओं के हटाने पर बयान सामने सामने आया। उन्होंने कहा है कि 40-50 खिलाड़ियों में से 15 का चयन करना आसान नहीं होता। नए चयनकर्ताओं को कड़े फैसले लेने होंगे।
चयनकर्ताओं को हटाए जाने की खबर पर क्रिकबज पर कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि हममें से किसी ने भी इसके बारे में नहीं सोचा था। यह नए चयनकर्ताओं के लिए मौका है और हमें देखना होगा कि आगे चीजें कैसे चलती हैं।” कार्तिक ने आगे कहा कि यह बीसीसीआई एडमिनिस्ट्रेशन में थैंकलेस काम में है और इस बात पर जोर दिया कि 40 से 45 खिलाड़ियों के पूल से 15 सदस्यीय टीम को चुनना कितना मुश्किल है।
नए चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने हैं
दिनेश कार्तिक ने कहा, ” मुझे पता है कि ‘बर्खास्त’ (Sack) शब्द का इस्तेमाल बहुत किया जाता था, लेकिन मुझे लगता है कि उनका कार्यकाल भी समाप्त होने वाला था। यह एक कठिन काम है। 40-45 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनना, जो देश का प्रतिनिधित्व करने के काबिल हैं, यह आसान नहीं होता। उन्हें श्रेय। उन्होंने अच्छा काम किया है। नए चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने हैं।”
टीम इंडिया का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया ग्रुप-2 में शीर्ष पर रही, लेकिन सेमीफाइनल में उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा। इंग्लैंड ने 168 रन के टारगेट को बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले एशिया कप में टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई।