आईपीएल 2024 के 62वें लीग मैच में आरसीबी ने दिल्ली को 47 रन से हरा दिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और फिर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाए। इसके बाद दिल्ली की टीम इस मैच में 19.1 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई और इस टीम को 47 रन से हार मिली।
इस मैच में आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में वो पहली पारी में डक पर आउट हो गए और इस लीग में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।
मैक्सवेल और रोहित से आगे निकले कार्तिक
दिनेश कार्तिक इस मैच मे यानी दिल्ली के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने इस मुकाबले में 2 गेंदों का सामना किया और दिल्ली के तेज गेंदबाज खलील अहमद की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट हो गए। आईपीएल में ये 18वां मौका था जब कार्तिक डक पर आउट हुए। अब वो इस लीग में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और मैक्सवेल और रोहित पीछे छूट गए जो अब तक 17-17 बार डक पर अपना विकेट गंवा चुके हैं।
IPl इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बैट्समैन
18 – दिनेश कार्तिक
17 – ग्लेन मैक्सवेल
17 – रोहित शर्मा<br>16 – पीयूष चावला
16 – सुनील नरेन
15 – राशिद खान
15 – मनदीप सिंह
दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में अब तक खेले 13 मैचों की 11 पारियों में 301 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 194.19 का रहा है। उनकी बेस्ट पारी 83 रन की रही है और उन्होंने अब तक इन मैचों में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। इस सीजन में वो एक बार अब तक इन मैचों में डक पर आउट हुए हैं और 4 बार नाबाद रहे हैं।