भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल को अलविदा कह दिया। कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला और इस लीग के अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। कार्तिक रिटायर होने के समय आरसीबी टीम का हिस्सा थे और इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए निचलेक्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।

कार्तिक आईपीएल में साल 2008 से खेल रहे थे और अब उन्होंने इस लीग में अपने लंबे करियर का समापन कर दिया। हालांकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास लेने की घोषणा अब तक नहीं की है। दिनेश कार्तिक स्टाइलिश क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं जिन्हें कार, घड़ी और चश्मे का काफी शौक है। कार्तिक ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान काफी कमाई की है और उनका नेटवर्थ अभी 95 करोड़ है। दिनेश कार्तिक की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल मैच, इंटरनेशनल मैच, घरेलू क्रिकेट, ब्रांड इंडोर्समेंट, कमेंट्री और इनवेस्टमेंट है। कार्तिक अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए भी खर्च करते हैं।

कार्तिक ने आईपीएल से की है सबसे ज्यादा कमाई

दिनेश कार्तिक का जन्म एक जून 1985 को हुआ था और उन्होंने भारत के लिए साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। आईपीएल में उन्होंने अपनी शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कीथी और उन्हें इस टीम ने 2.1 करोड़ में खरीदा था। इसके बाद वो इस लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस और आरसीबी के लिए भी खेलते हुए नजर आए। डीके केकेआर के उप-कप्तान भी थे जहां उन्हें हर सीजन में 7.4 करोड़ रुपये मिलते थे। आईपीएल के 17 सीजन में उन्होंने 92 करोड़ 42 लाख रुपये की कमाई की है। उन्होंने अपने करियर में जो कुछ कमाया है उसमें से ज्यादातर कमाई उनकी आईपीएल से ही हुई है। वो पिछले तीन सीजन से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 में 5.5 करोड़ रुपये में साइन किया था। आरसीबी के लिए उन्होंने 2022, 2023 और 2024 में खेला और इस लीग को अलविदा कहा।

Dinesh Karthik Net Worth: Dinesh Karthik IPL Salary Details

आईपीएल सीजनटीम (जिनके लिए खेले)सैलरी (रुपये में)
2024 (रिटेन)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु55,000,000
2023 (रिटेन)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु55,000,000
2022रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु55,000,000
2021कोलकाता नाइट राइडर्स74,000,000
2020 (रिटेन)कोलकाता नाइट राइडर्स74,000,000
2019 (रिटेन)कोलकाता नाइट राइडर्स74,000,000
2018कोलकाता नाइट राइडर्स74,000,000
2017गुजरात लॉयंस23,000,000
2016गुजरात लॉयंस23,000,000
2015रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु105,000,000
2014दिल्ली डेयरडेविल्स125,000,000
2013मुंबई इंडियंस41,400,000
2012 (ट्रांसफर)मुंबई इंडियंस41,400,000
2011पंजाब किंग्स41,400,000
2010दिल्ली डेयरडेविल्स21,000,000
2009दिल्ली डेयरडेविल्स21,000,000
2008दिल्ली डेयरडेविल्स21,000,000

6 करोड़ के घर में रहते हैं कार्तिक

दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20आई मुकाबले खेले हैं और इससे भी उन्होंने कमाई की है। कार्तिक घरेलू क्रिकेट में भी तमिलनाडु की टीम की कप्तानी करते हैं और वहां से भी उनकी कमाई होती है। दिनेश कार्तिक के पास चेन्नई में एक घर है जिसकी कीमत कथित तौर पर 6 करोड़ रुपये है और वहां अपनी पत्नी दीपिका पल्लीकल के साथ रहते हैं। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर के पास एक पोर्श केमैन कार भी है जो देश की सबसे बेहतरीन स्पोर्ट्स कारों में से एक है। इसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटे से अधिक है और इसकी कीमत 85 लाख रुपये से अधिक है। उनके पास एक रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू कार भी है।

1.1 करोड़ की घड़ी है कार्तिक के पास

दिनेश कार्तिक को मंहगी घड़ियों और चश्मों का काफी शौक है। उनके पास पाटेक फिलिप नॉटिलस की सिल्वर डॉयल वाली घड़ी है जिसकी बाजार में कीमत 1.1 करोड़ रुपये है। वहीं उनके पास पनेराई रेडिओमिर क्वारंटा रेफरी की घड़ी भी है जिसकी कीमत 4.9 लाख रुपये है। दिनेश कार्तिक के पास चश्मों का भी शानदार संग्रह है जिसमें रिचर्ड मिल, पाटेक फिलिप और पनेराई जैसी कंपनियों की घड़ियां शामिल हैं।