भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 आने वाला है। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन खेलेंगे या नहीं इसे लेकर कई भारतीय क्रिकेट फैंस के जहन में सवाल उठ रहे हैं। धवन को बीसीसीआई ने इस साल अपने वार्षिक अनुबंध में सी ग्रेड में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। वह भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में खेल रहे थे, लेकिन दिसंबर 2022 में बांगलादेश दौरे के बाद उनकी अब इस प्रारूप में भी अनदेखी शुरू हो रही है। ऐसे में क्या उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और क्या उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का मौका दिया जा सकता है। इसे लेकर जनसत्ता डॉट कॉम से बात करते हुए जियो सिनेमा क्रिकेट एक्सपर्ट व टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय सामने रखी।

शिखर धवन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना मुश्किल

आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि धवन अब वनडे फॉर्मेट से भी बाहर हो चुके हैं और दिसंबर 2022 के बाद से उन्होंने भारत के लिए कोई वनडे मैच भी नहीं खेला तो क्या मान लिया जाए कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है या फिर उनके लिए कुछ संभावना बची है कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम यह तो नहीं कह सकते हैं कि किसी का क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है क्योंकि हमने देखा है कि 18-18 महीनों के बाद भी खिलाड़ी टीम में वापसी करते हैं और उप-कप्तान भी बन सकते हैं और अजिंक्य रहाणे ने हम सबको यह करके दिखाया भी है और समझाया भी है।

आकाश ने आगे कहा कि शिखर धवन के बारे में मैं यह तो बिल्कुल नहीं कहूंगा कि उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो गया है, लेकिन यह बात भी सच है कि धवन अभी भी सेलेक्ट नहीं हो रहे हैं और कुछ दिनों में एशिया कप की टीम का चयन होना है। अगर वो इस टीम में भी नहीं चुने जाते हैं और मुझे भी ऐसा ही लग रहा है कि वो इस टीम में चयनित नहीं होंगे तो फिर वर्ल्ड कप टीम में चयन होने की रेस में नहीं होंगे क्योंकि मेरी यही सोच है। ओपनिंग में टीम इंडिया के पास अभी ऑल रेडी तीन विकल्प हैं और उन तीन में भी लड़ाई हो रही है कि किस दो से ओपनिंग करानी है। उनमें चौथा ओपनर आने का चांस कम है और यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने करियर के अंत में जितने चांस डीजर्व करते थे उन्हें नहीं मिल सके, लेकिन अब सच यही है कि वो वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की रेस में नहीं हैं।