Pakistan vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 4 विकेट से हार मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना पाई थी। साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 रन की पारी खेली थी।

ब्रेविस ने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के लगाए थे और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली 15 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने एक साथ रहमानुल्ला गुरबाज, केएल राहुल, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिया।

डेवाल्ड ब्रेविस ने कई दिग्गजोंको पीछे छोड़ा

डेवाल्ड ब्रेविस ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए और वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली 15 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए। ब्रेविस के नाम अब कुल 35 छक्के हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 222 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने रहमानुल्ला गुरबाज, केएल राहुल, युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है।

T20I की 15 पारियों के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (बॉल फेस्ड)

45 छक्के – एविन लुईस (328 गेंद)
40 छक्के – हजरतुल्लाह ज़जई (367 गेंद)
35 छक्के – डेवाल्ड ब्रेविस (222 गेंद)
33 छक्के – रहमानुल्लाह गुरबाज (354 गेंद)
32 छक्के – केएल राहुल (431 गेंद)
30 छक्के – युवराज सिंह (266 गेंद)
28 छक्के – अभिषेक शर्मा (222 गेंद)
28 छक्के – यशस्वी जयसवाल (304 गेंद)