दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच 8 नवंबर से खेला जा रहा है। यह मैदान लाल किला से थोड़ी ही दूरी पर है, जहां सोमवार (10 नवंबर) को ब्लास्ट हुआ। समाचार एजेंसी पीटीआई को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने जानकारी दी है कि मंगलवार (11 नवंबर) को दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच खेला जाएगा।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के अंतिम दिन अरुण जेटली स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन फिरोज शाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली स्टेडियम) के पास सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।”
अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करने का अनुरोध
अशोक शर्मा ने कहा, “मैं दिल्ली पुलिस अधिकारियों से संपर्क करूंगा और उनसे स्टेडियम परिसर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करने का अनुरोध करूंगा।” लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में सोमवार शाम एक तेज धमाका हुआ, जिसमें कई वाहन जलकर खाक हो गए और आठ लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट तब हुआ जब इलाके में काफी भीड़भाड़ थी।
जम्मू-कश्मीर ऐतिहासिक जीत के करीब
मैच की बात करें तो जम्मू-कश्मीर ऐतिहासिक जीत के करीब है। उसने तीसरे दिन दिल्ली को दूसरी पारी में 277 रन पर आउट कर दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक 179 रन के जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बना लिए। उसे जीत के लिए 124 रन चाहिए। कमरान इकबाल 32 और वंशज शर्मा बगैर खाता खोले क्रीज पर। शुभम खजुरिया 8 और विवरांत शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली के लिए मनन भारद्वाज और ऋतिक शौकिन ने 1-1 विकेट लिए। जम्मू-कश्मीर मैच जीतता है तो वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार दिल्ली को हराएगा।
