Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में शुक्रवार (8 अगस्त) को 2 मैच हुआ। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने आउटर दिल्ली वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया। वहीं पुरानी दिल्ली 6 ने नई दिल्ली टाइगर्स को 10 रन से मात दी। 13 मैचों के बाद सेंट्रल दिल्ली किंग्स शीर्ष पर है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स के भी 6 अंक हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का खाता भी नहीं खुला है। आउटर दिल्ली वॉरियर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और नई दिल्ली टाइगर्स के 2-2 अंक हैं। नीचे अंक तालिका देख सकते हैं

दिल्ली प्रीमियर लीग अंक तालिका (Delhi Premier League 2025 Points Table)

Delhi Premier League 2025 Points Table: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 अंक तालिका। (फोटो- Delhi Premier League)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सबसे ज्यादा रन (Delhi Premier League 2025 Most Runs)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 13 मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करे तो अनुज रावत 228 रन के साथ शीर्ष पर हैं। अर्पित राणा 206 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है। आयुष दोसेजा 189 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। यश ढुल 185 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं। शिवम गुप्ता 177 पन बनाकर 5वें नंबर पर हैं। नीचे टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट है

Delhi Premier League 2025 Most Runs: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 टॉप 5 बल्लेबाज। (फोटो- Delhi Premier League)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सबसे ज्यादा विकेट (Delhi Premier League 2025 Most Wickets)

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में 13 मैचों के बाद टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें तो उद्धव मोहन 8 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। इसके अलावा अनशुमान हुड्डा 6 विकेट के साथ दूसरे, मोनी ग्रेवाल 6 विकेट के साथ तीसरे, रजनीश दादर 6 विकेट के साथ चौथे और गविंश खुराना 6 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। नीचे टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट है

Delhi Premier League 2025 Most Runs: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 टॉप 5 गेंदबाज। (फोटो- Delhi Premier League)