दिल्ली क्रिकेट के इतिहास में शुक्रवार 2 अगस्त 2024 को नया अध्याय लिखा गया। इसी दिन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने नई दिल्ली में दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) की लॉन्चिंग का ऐलान किया। इस मौके पर डीडीसीए की शीर्ष परिषद भी थी। डीपीएल में पुरुषों की 6 और महिलाओं की 4 टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के दौरान सभी 6 फ्रेंचाइजी और उनके मालिकों का भी खुलासा किया गया। डीपीएल के उद्घाटन सत्र में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और हर्षित राणा के खेलने की पूरी संभावना है।

पुरुषों की सभी 6 टीमों को कुल 49.65 करोड़ रुपये में बेचा गया। पुरुष टीमों में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, पुरानी दिल्ली-6, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स हैं। वहीं महिलाओं की टीमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, सेंट्रल दिल्ली क्वींस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स हैं। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी एक टीम के मालिक हैं।

डीपीएल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अफसर बिमल जुल्का हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के उद्घाटन सत्र के लिए ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया। डीपीएल 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक चलेगा। डीपीएल के सभी मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। इस टी20 लीग के उद्घाटन सत्र में 40 मैच होंगे। इसमें पुरुषों की श्रेणी में 33 और महिलाओं की श्रेणी में 7 मैच होंगे।

इस प्रकार हैं फ्रेंचाइजी के नाम और मालिक

ये हैं पुरुष टीमें

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स: रियल फोर्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने 8.95 करोड़ रुपये में खरीदा।
पुरानी दिल्ली-6: एसआईएसएल इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यूटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: गुप्ता जी टेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 8.15 करोड़ रुपये में खरीदा।
वेस्ट दिल्ली लायंस: ब्रू फोर्स लिमिटेड ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स: एरियन फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड ने 8.3 करोड़ रुपये में खरीदा।

पुरुषों की फ्रेंचाइजी नीलामी में शीर्ष 4 बोलीदाताओं के हिस्से में 4 महिला टीमें आईं

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स: रियल फोर्स रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
सेंट्रल दिल्ली क्वींस: यूटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: गुप्ता जी टेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
ईस्ट दिल्ली राइडर्स: एरियन फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड

वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि दिल्ली प्रीमियर लीग पूरी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर खेली जाएगी। इसमें आईपीएल वाले ही नियम लागू होंगे। हॉक-आई प्रणाली भी होगी। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली के खिलाड़ी भी आईपीएल में महंगे दामों में बिकेते हुए देखा जा सकते हैं।

ऐसे देख सकते हैं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग

डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने बताया कि ऋषभ पंत ने डीपीएल में हिस्सा लेने का वादा किया है, लेकिन यह उनकी उपलब्धता और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर निर्भर होगा। नवदीप सिंह और हर्षित राणा भी डीपीएल में खेलेंगे। रोहन जेटली ने बताया कि जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग में प्लेइंग कंडीशन, नियम आदि से जुड़ा डाटा शेयर किया जाएगा। अधिक से अधिक खेल प्रशंसक स्टेडियम में मैच देखने आएं इसलिए टिकटों की कीमत भी बहुत कम रखी जाएगी। डीपीएल के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर उपलब्ध होगी।