प्रियांश आर्या के 51 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी की बदौलत आयुष बदोनी की अगुआई वाली साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने मंगलवार (21 अगस्त) को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 के छठे मैच में यश ढुल की अगुआई वाली सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। ध्रुव कौशिक और कप्तान यश ढुल के अर्धशतक की मदद से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। दिल्ली सुपरस्टार्स की यह लगातार दूसरी जीत है।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने प्रियांश आर्या और आयुष बदोनी के बीच ठोस साझेदारी की बदौलत 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले ओवर में सार्थक रे के आउट होने के बाद आयुष बदोनी और प्रियांश आर्या ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के 177 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 45 रन पर 1 विकेट था। आर्य ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बदोनी ने मिडविकेट पर कैच आउट होने से पहले 36 गेंदों में 42 रन (चार चौके और एक छक्का) की महत्वपूर्ण पारी खेली और अर्धशतक से चूक गए।

आर्या ने 51 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली

स्ट्रेटेजिक टाइमआउट तक, आर्या और तेजस्वी दहिया की बेहतरीन बैटिंग के बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने मैच पर नियंत्रण बना लिया। आर्या ने 51 गेंदों में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली। वह 17वें ओवर में आउट हो गए। अगले ओवर में तेजस्वी ने एक चौके और छक्के की मदद से 14 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के बावजूद साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज मजबूत स्थिति में थी।उसे 16 गेंदों में सिर्फ 17 रन चाहिए थे।

यश ढुल की कप्तानी पारी

इससे पहले मुकाबले में हितेन दलाल (9 गेंद पर 10 रन) तीसरे ओवर में दिविज मेहरा की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, कप्तान यश ढुल ने जिम्मेदारी संभाली और ध्रुव कौशिक के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते हुए 65 गेंदों पर 91 रनों की ठोस साझेदारी की। टीम ने 13वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया। इसके बाद कौशिक 33 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गए।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने पांच ओवर में पांच विकेट चटकाए

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने इस मोमेंटम का फायदा उठाते हुए लगातार पांच ओवर में पांच विकेट चटकाए। ढुल (44 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रन), केशव डबास (7 गेंद पर 3 रन), जोंटी सिद्धू (10 गेंद पर 14 रन), लक्ष्य थरेजा (4 गेंद पर 3 रन) और हरीश डागर जल्दी-जल्दी आउट हो गए। हालांकि, सेंट्रल दिल्ली किंग्स आखिरी दो ओवरों में 29 रन बनाने में सफल रही। अंत में डागर ने 10 गेंदों पर 23 रनों की पारी के बदौलत सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 176 का स्कोर बनाया।

मैच समरी

सेंट्रल दिल्ली किंग्स: 20 ओवरों में 176/7 (ध्रुव कौशिक 34 गेंदों पर 56 रन और यश ढुल 44 गेंदों पर 52 रन, कुलदीप यादव 2/37)

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज: 19.1 ओवरों में 177/4 (प्रियांश आर्य 51 गेंदों पर 82 रन, आयुष बदोनी 36 गेंदों पर 42 रन, मनी ग्रेवाल 2/22)।