दिल्ली डायनामोस की टीम ने शुरू से ही दबदबे वाला प्रदर्शन करके गुरुवार यहां एफसी पुणे सिटी को 3-1 से करारी शिकस्त दी और इस तरह से उसने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर जगह बनायी। डायनामोस की तरफ से आदि नबी (35वें), अनस इदाथोडिका (40वें मिनट) और जान अर्न रीस (87वें मिनट) ने गोल किये जबकि पुणे की तरफ से एकमात्र गोल दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में एड्रियन मुतु (90वें मिनट) ने किया।

इस तरह से राबर्टो कार्लोस की कोचिंग वाली टीम ने लगातार तीन ड्रा खेलने के क्रम को भी तोड़ा। यह उसकी दस मैचों में पांचवीं जीत है जिससे उसके 18 अंक हो गये हैं। एफसी गोवा के भी इतने ही अंक हैं लेकिन डायनामोस गोल अंतर में उससे पीछे है और इसलिए दूसरे स्थान पर है।

एफसी पुणे पिछले पांच मैच से जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। उसने अब तक 11 मैच खेल लिये हैं जिसमें उसके 15 अंक है और वह चौथे स्थान पर खिसक गया है। डायनामोस की टीम शुरू से ही मैच पर हावी हो गयी थी और उसने एफसी पुणे के गोलकीपर अरिदंम को व्यस्त रखा। उसके लिये पहले दोनों गोल में फ्लोरेंट मालोदा ने अहम भूमिका निभायी। डायनामोस ने आक्रामक तेवर अपनाये और लेकिन इसका लाभ उसे 35वें मिनट में जाकर लाभ मिला जब आदि नबी ने डायनामोस की तरफ से अपना पहला गोल किया।

मालोदा ने कॉर्नर किक को बाक्स के अंदर नबी के पास पहुंचाया जिन्होंने दो रक्षकों के बीच से गेंद को जाली में उलझाया। इसके पांच मिनट बाद अनस इदाथोडिका ने मालोदा के प्रयास को नाकाम नहीं जाने दिया और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस बार मालोदा ने बायें छोर से कॉर्नर लिया जिस पर अनस ने हेडर से गोल दागा। अरिंदम तब गेंद के आसपास भी नहीं था।

पुणे ने दूसरे हाफ में वापसी के लिये काफी कोशिश की लेकिन 85वें मिनट में मोइरंगथेम गोविन को दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर बैठना पड़ा और अंतिम क्षणों में उसकी टीम दस खिलाड़ियों के साथ खेली। गोविन के बॉक्स में किये गये फाउल के कारण डायनामोस को पेनल्टी मिली जिस पर जान अर्न रीस ने गोल करने में कोई गलती नहीं की।

अंतिम सीटी बजने से कुछ सेकेंड पहले पुणे की तरफ से मुतु ने फ्री किक पर गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया। पुणे की यह दिल्ली के हाथों दूसरी हार हैं। डायनामोस ने पुणे के घरेलू मैदान पर भी 2-1 से जीत दर्ज की थी।