DC vs LSG IPL 2022 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 45 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने 6 रनों से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस जीता। पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 195 रन बनाए। दिल्ली की टीम 196 रनों के टारगेट के जवाब में 7 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।
दिल्ली की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेज दिया। तीसरे ही ओवर में मोहसिन खान ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेज दिया। 8वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा। 9वें ओवर में रवि बिश्नोई ने ललित यादव को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर में ऋषभ पंत को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17वें ओवर में रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को आउट किया।
लखनऊ के लिए केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने अर्धशतक लगाया। दिल्ली के लिए तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए। लखनऊ को क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका पांचवें ओवर में डीकॉक को आउट करके शार्दुल ठाकुर ने दिया। दीपक हुड्डा को उन्होंने 15वें ओवर में पवेलियन भेजा। 19 वें ओवर में केएल राहुल को शार्दुल ने पवेलियन भेजकर लखनऊ को तीसरा झटका दिया। मार्क्स स्टोइनिस 17 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ। तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
DC vs LSG IPL 2022: लखनऊ और दिल्ली के बीच मैच का गेंद दर गेंद स्कोर जानने के लिए क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीते और 4 हारे हैं। उसके पास 8 अंक हैं। 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ, लखनऊ सुपरजायंट्स के पास 12 अंक हैं। आईपीएल 2022 में दिल्ली और लखनऊ के बीच पहले एक मैच हो चुका है। लखनऊ ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 61 रनों की पारी खेली थी। वहीं कप्तान ऋषभ पंत 39 और सरफराज खान 36 रन बनाए थे। लखनऊ ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 155 रन बना लिए थे। क्विंटन डीकॉक ने 80 रनों की पारी खेली थी। क्रुणाल पांड्या नाबाद 19 और आयुष बडोनी ने 3 गेंदोंन पर नाबाद 10 रनों की पारी खेली थी।
Indian Premier League, 2022
Delhi Capitals
189/7 (20.0)
Lucknow Super Giants
195/3 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 45 )
Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 6 runs
IPL 2022, DC vs LSG : दिल्ली को लखनऊ ने 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम 10 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पहुंच गई है।
दिल्ली को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत। मार्क्स स्टोइनिस की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद सिंगल आया। चार गेंदों पर 13 रनों की जरूरत। अक्षर पटेल स्ट्राइक पर। तीसरा गेंद डॉट रहा। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया। पांचवीं गेंद पर भी कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर छक्का लगा। दिल्ली को लखनऊ ने 6 रनों से हराया। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी।
दिल्ली का स्कोर 19 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन। जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रनों की जरूरत। कुलदीप यादव 9 और अक्षर पटेल 36 रन बनाकर क्रीज पर।
दिल्ली का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन। जीत के लिए दो ओवर में 36 रनों की जरूरत। कुलदीप यादव 3 और अक्षर पटेल 27 रन बनाकर क्रीज पर।
दिल्ली को सातवां झटका। मोहसिन खान ने शार्दुल ठाकुर को 1 रन पर पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 16.4 ओवर में 148 रन 7 विकेट पर। जीत के लिए 20 ओवर में 48 रनों की जरूरत।
दिल्ली को लगा बड़ा झटका। रोवमैन पॉवेल को मोहसिन खान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। जीत के लिए 23 गेंदों पर 50 रनों की जरूरत।
दिल्ली का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन। अक्षर पटेल 13 और रोवमैन पॉवेल 29 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 30 गेंदों पर 61 रनों की जरूरत।
दिल्ली को लगा 5वां झटका। ऋषभ पंत 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 13 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन। मोहसिन खान ने 7 रन दिए और एक विकेट लिया। जीत के लिए 42 गेंदों पर 76 रनों की जरूरत।
दिल्ली का स्कोर 12 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन। जीत के लिए 48 गेंदों पर 83 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 43 और रोवमैन पॉवेल 22 रन बनाकर क्रीज पर। के गौतम के ओवर में 18 रन बने।
9 ओवर का खेल का समाप्त। दिल्ली का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन। रवि बिश्नोई ने ललित यादव को 3 रन पर पवेलियन भेजा। जीत के लिए 66 गेंदों पर 109 रनों की जरूरत। ऋषभ पंत 38 और रोवमैन पॉवेल 1 रन बनाकर क्रीज पर।
कृष्णप्पा गौतम ने आते ही मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा। उन्होंने 37 रन बनाए। दिल्ली को जीत के लिए 77 गेंदों पर 123 रन। ऋषभ पंत 28 रन बनाकर क्रीज पर।
सात ओवर का खेल समाप्त। दिल्ली का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन। जीत के लिए 78 गेंदों पर 123 रन। मिशेल मार्श 37 और ऋषभ पंत 28 रन बनाकर क्रीज पर।
दिल्ली का स्कोर 5 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन। ऋषभ पंत 22 और मिशेल मार्श 19 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 90 गेंदों पर 147 की जरूरत। जेसन होल्डर के ओवर में 17 रन बने।
दिल्ली की खराब शुरुआत। पृथ्वी शॉ पवेलियन लौटे। उन्होंने 5 रन बनाए। दुष्मंथा चमीरा ने विकेट लिया। टीम का स्कोर 1.2 ओवर में 1 विकेट पर 5 रन। डेविड वॉर्नर क्रीज पर। जीत के लिए 191 रनों की जरूरत।
दिल्ली की बल्लबाजी शुरू। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर क्रीज पर। टीम का स्कोर बगैर विकेट के 1 रन। लखनऊ के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहसिन खान ने की।
लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बनाए। दिल्ली को 196 रनों का लक्ष्य दिया। मार्क्स स्टोइनिस 17 और क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर नाबाद रहे। मुस्तफिजुर रहमान ने 15 रन दिए।
लखनऊ को लगा तीसरा झटका। केएल राहुल 77 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर 18.4 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर मार्क्स स्टोइनिस आए हैं।
लखनऊ का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन। मार्क्स स्टोइनिस 7 और केएल राहुल 64 रन बनाकर क्रीज पर।
शार्दुल ठाकुर ने दीपक हुड्डा को 52 रन पर आउट करके लखनऊ को दूसरा झटका दिया। टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन। केएल राहुल 54 रन बनाकर क्रीज पर।
14 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 134 रन। दीपक हुड्डा 50 और केएल राहुल 53 रन बनाकर क्रीज पर। चेतन सकारिया के ओवर में 5 रन बने।
12 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 117 रन। दीपक हुड्डा 45 और केएल राहुल 44 रन बनाकर क्रीज पर। चेतन सकारिया के ओवर में 12 रन बने।
10 ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 94 रन। दीपक हुड्डा 32 और केएल राहुल 36 रन बनाकर क्रीज पर।
सात ओवर में लखनऊ का स्कोर 1 विकेट पर 61 रन। केएल राहुल 20 और दीपक हुड्डा 14 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल के ओवर में 3 रन बने।
लखनऊ को लगा पहला झटका। क्विंटन डीक़क को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 रन बनाए। लखनऊ का स्कोर 4.2 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा आए हैं।
3ओवर का खेल समाप्त। लखनऊ का स्कोर 25 रन बगैर किसी विकेट के। केएल राहुल चार और क्विंटन डीकॉक 18 रन बनाकर क्रीज पर।अक्षर पटेल ने ओवर में 3 रन दिए।
लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू। केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक क्रीज पर। टीम का स्कोर बगैर किसी विकेट 6 रन। दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
क्विंटन डी कॉक (विकेट), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्क्स स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम में एक बदलाव हुआ है। आवेश खान की जगह कृष्णप्पा गौतम को मौका मिला। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।
IPL 2022, DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था। टीम ने केकेआर को 20 ओवर में 146-9 पर रोक दिया। श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने क्रमश: 42 और 57 रनों की अच्छी पारी खेली। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान डेविड वार्नर ने टीम के लिए 42 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल की 16 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 24 रन बनाए और डीसी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराया था। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रन बनाए। क्विंटन डीकॉक ने 46 और दीपक हुड्डा ने 34 रनों की पारी खेली थी। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
