आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। इस सीजन में अभी तक दिल्ली की टीम बेदम नजर आई है, क्योंकि यह टीम अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है। पहले मैच में लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया था, जबकि दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मात दी थी। दिल्ली कैपिटल्स की इस बुरी हालत के बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट की जो पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेले थे, लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे टिम सेफर्ट
दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए जाने के बाद टिम सेफर्ट को आईपीएल 2023 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा और ना ही दिल्ली ने उन्हें रिटेन किया, लेकिन अब लगता है कि दिल्ली फ्रेंचाइजी को इसका अफसोस हो रहा होगा, क्योंकि टिम सेफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। आईपीएल 2023 से दूर रहकर भी इस बल्लेबाज का बल्ला आग उगल रहा है।
सेफर्ट ने दो मैचों में खेली धुंआधार पारी
टिम सेफर्ट ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में 55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 167 रन ठोक दिए हैं। देर रात खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 में उन्होंने 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। सेफर्ट ने इससे पहले बुधवार को दूसरे टी20 मुकाबले में भी ऐसी ही धुंआधार पारी खेली थी। उस मैच में सेफर्ट ने 43 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी। इस पारी में भी उन्होंने 183.72 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
टिम सेफर्ट का आईपीएल करियर
न्यूजीलैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ 3 ही मुकाबले खेले हैं। सेफर्ट 2021 और 2022 के सीजन में खेलते हुए नजर आए थे। 2021 का सीजन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और 2022 का सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था। आईपीएल के कुल तीन मैचों में सेफर्ट ने 113 के स्ट्राइक रेट से कुल 26 रन बनाए हैं। हालांकि दाएं हाथ के सेफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 35 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 700 के करीब रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए उनका स्ट्राइक रेट 133.10 का है और उनके नाम 5 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं।