Delhi Capitals playoff chances IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC)की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गईं। हालांकि, टीम अभी भी रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन टीम के लिए बात केवल अपने सभी मैच जीत लेने से नहीं बनेगी। उसे उम्मीद करनी होगी कि दूसरी टीमों का परिणाम भी उसके हक में आए। डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम 8 में 6 मैच हारकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। कोलकाता नाइट राइडर्स की भी हालत ऐसी ही है। आईपीएल 2023 में 40 मैच हो चुक हैं और अभी तक के हालात देखकर ल रहे हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम टीमों को 16 से 18 अंक चाहिए होंगे।

आइए समझते हैं आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए समीकरण

गुजरात टाइटंस – डिफेंडिंग चैंपियंस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम 8 मैचों में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है। जीटी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए छह मैच में से सिर्फ तीन और जीत की दरकार है। शनिवार को टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई। टीम सभी जीत गई तो उसके 24 अंक होंगे।

राजस्थान रॉयल्स – पिछले साल की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वर्तमान में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वह आठ मैच पहले ही खेल चुकी हैं और उसके छह और मैच बाकी हैं। टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 3-4 मैच और जीतने होंगे। टीम के सभी मैच जीतने पर 22 अंक हो सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल की अगुआई वाली टीम 8 में 5 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। लखनऊ की टीम के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स वाली स्थिति है। उसे 6 में से कम से कम 3-4 मैच और जीतने होंगे। टीम सभी मैच जीतती है तो उसके 22 अंक हो सकते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम भी लखनऊ और राजस्थान जैसी स्थिति में है। टीम 8 में 5 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। उसे 6 में से कम से कम 3-4 मैच और जीतने होंगे और रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। टीम सभी मैच जीत जाए तो उसके 22 अंक हो सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – आरसीबी के 8 में से 4 मैच जीती है और 8 अंक हैं। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 6 में से 4-5 मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उसका रन रेट भी खराब है। उसपर ध्यान देना होगा। सभी मैच जीतने पर टीम अधिकतम 20 अंक जुटा सकती है।

पंजाब किंग्स – शिखर धवन की अगुआई वाली टीम की हालत आरसीबी जैसी है। टीम 8 में से 4 मैच जीती है और 8 अंक हैं। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 6 में से 4-5 मैच जीतने होंगे। वह अधिकतम 20 अंक तक पहुंच सकती है। रन पर भी ध्यान देना होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स – नितीश राणा की अगुआई वाली टीम सबसे ज्यादा 9 मैच खेली। 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 5 में से 5 मैच जीतने होंगे। रन रेट पर भी ध्यान देना होगा। इसके बाद भी बात नहीं बनेगी। टीम एक भी मैच हारी तो वह लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अगर वह सभी मैच जीतती भी है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि 4 टीमों के 18 अंक न हों।

सनराइजर्स हैदराबाद – एडेन मार्करम की अगुआई वाली टीम 8 में 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को 7 में से 5-6 मैच जीतने होंगे। वह 18 अंक तक पहुंच सकती है। रन रेट भी सुधारना होगा।

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की भी आगे एक भी हार से परेशानी बढ़ जाएगी। 7 में से 3 मैच जीतकर उसके 6 अंक हैं। टीम को 7 में से 5-6 मैच जीतने होंगे। वह 18 अंक तक पहुंच सकती है। उसका रन रेट भी खराब है।

दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर की अगुआई वाली टीम के लिए केवल जीत से बात नहीं बनेगी। डीसी 8 मैचों में 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए डीसी को कम से कम 16-18 अंक चाहिए होंगे। टीम सभी मैच जीतने के बाद भी अधिकतम 16 अंक तक पहुंच पाएगी हैं। इसके बाद भी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। उसे उम्मीद करनी होगी कि 4 टीमों का 18 अंक न हो।