Delhi Capitals, IPL 2019: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीजन आईपीएल के जरिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। पिछले कुछ सीजन से लगातार दिल्ली के लिए खेलने वाले ऋषभ से टीम की उम्मीदें भी बढ़ी होगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीजन दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे। 23 मार्च से होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली को अपना पहला मैच 24 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में धवन पंत के शरीर के ऊपर बैठकर स्वाहा-स्वाहा का मंत्र पढ़ रहे हैं और ऋषभ खुद को बचाने के लिए चिल्ला रहे हैं।

शिखर धवन ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत को काफी समय तक अपने नीचे दबाकर रखते हैं। इस दौरान पंत मुझे बचा लो भी कहते हैं और आखिरकार धवन को पंत पर तरस आ ही जाता है। वह वहां उठकर चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दोनों ही खिलाड़ियों का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें दिल्ली की टीम ने इस सीजन नाम के साथ-साथ अपनी जर्सी भी चेंज कर दी है। दिल्ली की टीम अब तक आईपीएल फाइनल में भी पहुंचने में नाकाम रही है।

 

View this post on Instagram

 

Shankar ji on sher.

A post shared by Rishabh Rajendra saroj Pant (@rishabpant47) on

इस सीजन दिल्ली की टीम लगातार मिल रही हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। शिखर धवन के अलावा ईशांत शर्मा की भी घर वापसी हुई है। दिल्ली से पहले ईशांत डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेल चुके हैं। वहीं कोचिंग स्टाफ में इस सीजन दिल्ली के पास सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज उपलब्ध होंगे।