Kevin Pietersen On KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) के मेंटोर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी टीम के स्टार और बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने राहुल के हालिया फॉर्म का हवाला देते हुए कहा कि वह भारतीय T20 टीम में वापसी के हकदार हैं। अंग्रेज दिग्गज ने यह भी सलाह दी कि विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए चार नंबर सबसे बेस्ट है।

अच्छे लय में नजर आ रहे राहुल

दरअसल, राहुल पिछले कुछ समय से T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल बेहतर नहीं कर पा रहे हैं और उनके प्रदर्शन पर भी सवाल उठे हैं। हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में राहुल काफी बेहतर फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं। उन्होंने 146.18 स्ट्राइक रेट और 60.67 के औसत से कुल 364 रन बनाए हैं।

राहुल को लेकर केविन पीटरसन ने क्या कहा?

केविन पीटरसन ने कहा कि मैं टी20 क्रिकेट में भारत के लिए केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ओपनिंग करने के कई सारे बल्लेबाज हैं, लेकिन राहुल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे।

भारत के लिए बेहतर खेलते आए हैं राहुल- पीटरसन

उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल का खेल पिछले साल के अंत से काफी बेहतर रहा है। वह अभी भी सकारात्मक तरीके से ही खेल रहे हैं। वह भारत के लिए खेलते हुए कई मैच समाप्त भी किए हैं। दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान राहुल का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।