DC IPL Team 2020 Players List, Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन की शुरुआत में सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर को होगा। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार सबसे ज्यादा नजर जिस टीम पर रहेगी वह है दिल्ली कैपिटल्स। टीम पिछले साल प्लेऑफ में हारकर बाहर हो गई थी। तब दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। उससे पहले 2008 और 2009 में सेमीफाइनल खेलने का मौका मिला था। तब वीरेंद्र सहवाग टीम के कप्तान थे। दिल्ली की टीम 2013 से 2018 तक लगातार अंक तालिका में टॉप-4 से बाहर रही थी।
टीम ने पिछले दो सीजन में नए स्तर से तैयारियां शुरू की। दिल्ली के पास भारत के धुरंधर बल्लेबाजों की फौज तैयार है। श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के साथ शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे का अनुभव भी है। दिल्ली की युवा टीम इस बार चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है। उसके पास टूर्नामेंट के बेस्ट स्पिनर्स हैं। टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, लेग स्पिनर अमित मिश्रा, संदीप लमिछने और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भी हैं। गेंदबाजी में पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं। उनका साथ देने के लिए इशांत शर्मा हैं।
टीम ने इस साल क्रिस वोक्स को खरीदा था, लेकिन उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में खेलने से मना कर दिया। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक तेज गेंदबाज डेनियल सम्स लेंगे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे भी टीम में हैं। दिल्ली ने नीलामी में एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस को खरीदा था। तीनों इस टीम को मजबूती देंगे। स्टोनिस ऑलराउंडर की जगह भरेंगे। इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास छाप छोड़ने का मौका है। पंत को धोनी की जगह टीम इंडिया में नियमित सदस्य बनना है। धोनी के संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जगह खाली है। फिलहाल केएल राहुल सीमित ओवरों में विकेटकीपिंग कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेस, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संदीप लमिछने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिच नोर्त्जे, डेनियल सम्स।
कोच: रिकी पोंटिंग।
