भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी एयर पॉल्यूशन की वजह से मेन्स अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट का नॉकआउट स्टेज दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया। बीसीसीआई ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से कहा कि वे 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक इस मैचों को होस्ट करने की तैयारी करें।

दिल्ली से मुंबई शिफ्ट किए गए मैच

एमसीए के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हमें बीसीसीआई से कॉल आया जिसमें बताया गया कि राजधानी में ज्यादा एयर पॉल्यूशन की वजह से उन्हें अंडर-23 वन-डे नॉकआउट मैच को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि दिल्ली में ऐसे हालात में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। दिल्ली में एयर क्वालिटी खतरनाक लेवल पर पहुँच गई है जैसा कि साल के इस समय अक्सर होता है।

दिल्ली में प्रदूषण की मार, खराब एयर पॉल्यूशन की वजह से BCCI का बड़ा फैसला; इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच मुंबई में हुए शिफ्ट

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा से पता चला कि गुरुवार को एयर क्वालिटी गंभीर कैटेगरी में पहुंच गई और एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 तक पहुंच गया। यही नहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी हवा और खराब होने की संभावना है जो अगले छह दिनों तक बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बनी रहेगी। अंडर-23 टूर्नामेंट का आखिरी लीग मै शुक्रवार को वडोदरा में खेला जाएगा। नॉकआउट फेज में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसका शेड्यूल जारी किया जाएगा।

IND vs SA: गिल की जगह दूसरे टेस्ट में नंबर 4 पर किसे खिलाएं, पूर्व भारतीय ओपनर ने सुझाया नाम; साई सुदर्शन-देवदत्त को किया इग्नोर

इससे पहले BCCI ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट जो पहले दिल्ली में होना था उसे कोलकाता में शिफ्ट कर दिया था क्योंकि पीक पॉल्यूशन सीजन में राजधानी में मैच कराने की आलोचना हो रही थी। इसके बजाय दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट दिया गया।