भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार अंदाज में साल 2025 का अंत किया। दीप्ति ने मंगलवार (30 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 में एक विकेट लिया। उन्होंने नीलाक्षिका सिल्वा को आउट करके इतिहास रच दिया। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया की सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।
दीप्ति ने श्रीलंका की पारी में 14वें ओवर में नीलाक्षिका सिल्वा को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट को पीछे छोड़ा। स्कट के 151 विकेट हैं। दीप्ति के 152 विकेट हो गए हैं। पाकिस्तान की निदा डार 144 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। दीप्ति ने तीसरे टी20 में टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे किए थे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वालीं भारत की पहली क्रिकेटर बनीं।
दीप्ति का इंटरनेशनल करियर
महिला वनडे में दीप्ति आठवीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं और झूलन गोस्वामी के बाद भारत की दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 121 मैचों में 27.32 के औसत से 162 विकेट लिए हैं। जिसमें 6 विकेट देकर 20 रन देना उनका बेस्ट प्रदर्शन है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने पांच मैचों में 18.10 के औसत से 20 विकेट लिए हैं। दीप्ति शर्मा के नाम अब टी20 133 मैचों में 18.00 से ज्यादा के औसत से 152 विकेट हैं। इसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है।
कौन हैं जी कमलिनी? 17 साल की लड़की को श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 में मिला डेब्यू का मौका
भारत ने 5-0 से सीरीज जीती
दीप्ति शर्मा ने पांचवें टी20 में 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए। भारतीय टीम ने यह मैच 15 रन से जीतकर सीरीज 5-0 से जीत ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रन बनाए। श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच और शैफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं।
