भारत की स्टार ऑलराउंडर और दुनिया की नंबर 1 टी20 गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में शुक्रवार (26 दिसंबर) को 3 विकेट चटकार इतिहास रचा। वह 150 विकेट लेने वालीं दूसरी महिला क्रिकेट बनीं। उन्होंने यह उपलब्धि दूसरा विकेट लेकर हासिल किया। दीप्ति यह उपलब्धि हासिल करने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर बनीं। महिला छोड़िए कोई पुरुष क्रिकेट भी ऐसा नहीं कर सका है।

विशाखापत्तनम में दूसरा टी20 मैच बुखार के कारण नहीं खेलीं दीप्ति शर्मा ने तिरुवनंतपुरम में तीसेर टी20 में 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। वह टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट के 151 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दुनिया की नंबर-1 कप्तान बनीं हरमन, शैफाली ने छुड़ाए श्रीलंका के पसीने, स्मृति ने बढ़ाई चिंता

दीप्ति शर्मा ने झटके 3 विकेट

दीप्ति शर्मा ने पहला विकेट श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराकर झटका। अटापट्टू ने 12 गेंद पर 3 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने काविशा दिलहारी को आउट करके 150 विकेट पूरे किए। काविशा को उन्होंने अमनजोत कौर के हाथों कैच कराया। उन्होंने 13 गेंद पर 20 रन बनाए। दीप्ति ने इसके बाद मालशा शेहानी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। दीप्ति ने मलाशा को एक गेंद पहले ही कैच छोड़कर जीवनदान दिया था। शेहानी के विकेट के साथ उन्होंने स्कट की बराबरी की।

दीप्ति शर्मा का दबदबा

महिला क्रिकेट की बात करें तो भारत के लिए दीप्ति शर्मा के अलावा राधा यादव ने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। पुरुष क्रिकेट में भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने हाल ही में 100-10 विकेट पूरे किए। अर्शदीप ने 110, बुमराह ने 103 और पंड्या ने 101 विकेट लिए हैं।