राजस्थान प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 27 अगस्त से शुरू हो गया है। इस घरेलू टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी खेलने उतरे हैं। सोमवार को दीपक चाहर की कप्तानी में भीलवाड़ा बुल्स का मुकाबला शेखावटी सोल्जर सीकर से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कमाल किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 138.71 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। हालांकि उन्होंने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की।
3 छक्कों की मदद से ठोके 41 रन
दीपक चाहर ने 31 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन ठोक दिए। दीपक ने अपनी पारी के 3 में से 2 छक्के एक ही ओवर में वो भी बैक टू बैक जड़े थे। दीपक चाहर अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने करण लांबा के साथ पांचवे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की। इस साझेदारी की बदौलत उनकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन स्कोरबोर्ड पर पर लगाने में सफल हुई।
दीपक की पारी पर भारी पड़ी महिपाल की पारी
बात करें मैच की तो दीपक चाहर की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। शेखावटी ने 147 रन के स्कोर को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया। शेखावटी की जीत में कप्तान महिपाल लोमरोर की आतिशी पारी का सबसे अधिक योगदान रहा। उन्होंने 41 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले महिपाल ने कार्तिकेय चौधरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े।
टीम इंडिया से बाहर हैं दीपक चाहर
आपको बता दें कि दीपक चाहर भारतीय टीम से इस वक्त बाहर चल रहे हैं। इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए दीपक ने खेलना तो शुरू कर दिया है, लेकिन टीम इंडिया के दरवाजे फिलहाल उनके लिए बंद हैं। दीपक ने भारत के लिए आखिरी वनडे दिसंबर 2022 में खेला था। वहीं टी20आई की बात करें तो उन्होंने अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20आई खेला था। दीपक आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए खेले थे। उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट भी हासिल किए थे।