फिटनेस भारतीय खिलाड़ियों के लिए समस्या बनती जा रही है। पिछले कुछ समय से कई स्टार खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह तक इंजरी से जूझ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक ऐसी खबर सुनाई है जिससे भारतीय खेमे की चिंताएं और बढ़ गई हैं।
चीफ सिलेक्टर ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर की फिटनेस पर जवाब देते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को टीम में वापसी करने में लंबा समय लग सकता है और उम्मीद है कि वह अप्रैल 2020 तक टीम के साथ जुड़ सकेंगे।
दीपक चाहर के पीठ की चोट उभर आई है। उनकी जगह टीम में नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मैच में दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हुए थे। इसी सीरीज में इंजरी के बाद वापसी कर रहे भुवी भी दोबारा टीम से बाहर हो गए थे।
उम्मीद है कि चाहर आईपीएल की शुरुआत में टीम के साथ जुड़ें। इस बीच हालांकि अच्छी बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाली सीरीज को लेकर वह टीम के साथ बने रहेंगे।
अपने इस बयान में एमएसके प्रसाद ने कहा कि भारत के पास तीनों फॉर्मेटों के लिए अगले सात साल के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं। गौरतलब है कि श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होने जा रहा है, जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ विराट सेना 3 मैचों की वनडे सीरीज 14 जनवरी से खेलेगी। इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, लेकिन शिखर धवन ने टीम में वापसी कर ली है।