भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 1.5 ओवर में ही गेंदबाजी की और इतने में ही दो विकेट झटके थे। उनकी इस चोट के कारण गुरुवार से शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।

हालांकि, उनकी चोट की गंभीरता का पता किया जा रहा है। अगर यह ‘टीयर’ होता है तो उनका इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के शुरुआती दौर में खेलना भी संदिग्ध ही होगा। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए खर्च करके अपने साथ जोड़ा था। वह नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

रिकवरी में लगेगा इतना वक्त!

आपको बता दें कि हैमस्ट्रिंग इंजरी के ग्रेड एक के टीयर को पूरी तरह ठीक होने और रिहैबिलिटेशन में 6 हफ्ते का समय लगता है। ऐसे में दीपक चाहर का श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है। साथ ही आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबलों से भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दोबारा अपने साथ जोड़ा था। इशान किशन के बाद इस सीजन की नीलामी में वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। चाहर इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भी उंगली की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। एक बार फिर से उनकी फिटनेस चिंता का विषय बन गई है।

श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए केएल राहुल और अक्षर पटेल पहले ही बाहर हो चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले वाशिंगटन सुंदर को भी इंजरी हुई थी। ऐसे में दीपक चाहर की यह चोट अगर गंभीर होती है तो टीम इंडिया के लिहाज से भी यह बड़ा सेटबैक होगा।

हालांकि अभी बीसीसीआई या भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट की तरफ से दीपक की इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन ट्रिब्यून इंडिया के मुताबिक दीपक चाहर को सीधे बेंगलुरु स्थिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी रिकवरी और रेहैबिलिटेशन के लिए जाना होगा। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से उनका बाहर रहना तय माना जा रहा है।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

टी20: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन (फिट होने पर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)।