इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर ने एक जून 2022 की रात आगरा के एक होटल में भव्य शादी समारोह में जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए। शादी आगरा के जेपी पैलेस होटल में हुई। शादी समारोह की थीम को ‘द रॉयल ग्रैंड्योर’ नाम दिया गया। अब गुरुवार यानी 2 जून 2022 को दिल्ली में रिसेप्शन होगा।

दीपक के चचेरे भाई और आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा राहुल चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवविवाहित जोड़े की पहली तस्वीर पोस्ट की। राहुल चाहर ने शादी से पहले दीपक के हल्दी और संगीत समारोह की झलकियां भी शेयर की थीं।

दीपक चाहर ने आईपीएल 2021 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद जया भारद्वाज को स्टेडियम के स्टैंड में रिंग के साथ प्रपोज किया था। इस प्रस्ताव ने जया को हैरान कर दिया था। उन्होंने तुरंत शादी के लिए हां कह दी थी। उनके प्रस्ताव की तस्वीर उस समय इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, क्योंकि उनसे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने इस तरह से अपने जीवन साथी को प्रपोज नहीं किया था।

दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज आप भी नीचे देख सकते हैं।

दीपक चाहर ने इस तरह किया था जया भारद्वाज को प्रपोज

नहीं भूलना चाहिए कि शादी के बाद, रिसेप्शन समारोह भी रखा गया है। रिसेप्शन समारोह दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल के कमल महल में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली ही वह शहर है जहां से जया आती हैं।

रिसेप्शन समारोह में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की शामिल होने की उम्मीद है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिसेप्शन समारोह के लिए 60 क्रिकेटर्स को आमंत्रित किया गया है।

चोट के कारण दीपक चाहर आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह चोट से उबर चुके हैं और फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।