भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर व्यक्तिगत तौर पर बहुत बुरे दौर से गुजरने के बाद अब टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार हैं। पिछले साल दिसंबर में पिता की तबियत बिगड़ने के बाद साउथ अफ्रीका और उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज मिस करने के बाद दीपक चाहर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में दीपक ने बताया है कि अब उनकी निगाहें टीम में वापसी पर टिकी हैं। दीपक चाहर ने बताया है कि वह अब ना सिर्फ टीम में वापसी करना चाहते हैं बल्कि जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।
पिता के साथ बिताना चाहता था समय- दीपक
दीपक ने इस बातचीत में कहा है कि जब मेरे पिता की तबियत बिगड़ी तो मैं उनके साथ समय बिताना चाहता था और इसीलिए मैंने साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान सीरीज से ब्रेक मांगा था, लेकिन अब मैं मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हूं। दीपक ने कहा कि पिछले एक महीने में मैंने बिल्कुल क्रिकेट नहीं खेला और इसीलिए मैंने एनसीए में जाकर फिटनेस पर ध्यान दिया और वापसी के लिए तैयारी की। दीपक ने कहा कि मैं आईपीएल और विश्व कप के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।
IND vs ENG: भारत के लिए चिंता की खबर, लंगड़ाते रविंद्र जडेजा हुए रन आउट
भारत में होती सीरीज तो जरूर खेलता- दीपक
दीपक चाहर ने इस इंटरव्यू में कहा, “मैं अपने पिता की वजह से साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान टी20 सीरीज में नहीं खेला। मैंने अपने पिता की वजह से ही सबकुछ हासिल किया और अगर उनकी इस हालत में मैं उनके साथ नहीं होता तो यह बहुत गलत होता। कोई भी अच्छा बेट यही करेगा जो मैंने किया। उन्होंने कहा, “अगर यह श्रृंखला भारत में होती तो मैं निश्चित रूप से खेलने की कोशिश करता क्योंकि अगर जरूरत होती तो मैं चार-पांच घंटे में अस्पताल पहुंच सकता था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका से दो तीन दिन वापस आने में लगते। तो मेरे लिये आसान फैसला अपने पिता के साथ रहने का था।”
मेरा करियर निखारने में माही भाई का हाथ- दीपक
दीपक चाहर ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि मैं चोट के कारण ही दो टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाया। अगर मैं पूरी तरह फिट होता तो मैं विश्व कप टीम का भी हिस्सा होता। किसी भी टीम संयोजन में हमेशा ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है जो लास्ट में बल्लेबाजी भी कर सके और मैंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए रन बनाए हैं। इस बातचीत के दौरान दीपक ने धोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे करियर को निखारने में माही भाई का बहुत बड़ा हाथ है।
भाषा इनपुट के साथ